मधेपुरा/बिहार : शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में बिहार टेट व सीटेट उत्तीर्ण बहाली मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की।
बैठक में शिक्षक बहाली संबंधित विषयों पर चयनित अभ्यर्थी द्वारा बारीकी से चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तैयार की गई साथ हीं मोर्चा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार प्राथमिक शिक्षक बहाली 2019 में चयनित 38000 अभ्यार्थियों को अविलंब नियुक्ति पत्र दिया जाए।
वहीं चयनित अभर्थि द्वारा सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार की नियत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की नहीं है, सरकार जान- बूझकर प्रमाण-पत्रों की जांच के नाम पर चयनित अभ्यर्थियों को मानसिक और आर्थिक शोषण कर रही है। कहा कि सरकार यदि चाहे तो 24 घंट के अंदर प्रमाण-पत्रों की जांच पूरी करवा सकती हैं।
बैठक के माध्यम से मोर्चा ने सरकार को अगाह करते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नही देती है तो आने वाले दिनों में “बिहार टेट व सीटेट उत्तीर्ण बहाली मोर्चा” के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में चयनित अभ्यर्थी संतोष कुमार, भूषण कुमार, अनमोल कुमार, मो.असलम, राजा, सौरभ कुमार, हेमंत कुमार, शक्ति सामंत, रोहन राज, विकास, धर्मेंद्र, ओम कुमार, बिट्टू कुमार, मिथिलेश कुमार, संजय नारायण देव, संजय कुमार सहित दर्जनों चयनित अभ्यर्थी मौजूद थे।