चुनाव चिन्ह बदलने का आरोप लगाकर किया विरोध, चुनाव रद्द कराने की मांग  

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सदर प्रखंड के मधुवन पंचायत के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मधुबन मतदान केंद्र संख्या 110 एवं 111 पर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह पर जिला परिषद प्रत्याशी संजय कुमार एवं सिंकू कुमार ने चुनाव चिन्ह बदलने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध किया. प्रत्याशी एवं प्रत्याशियों के समर्थकों ने मतदान केंद्र पर लगातार चुनाव रद्द कराने की मांग पर अड़े रहे.

उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा जानबूझकर उन लोगों के चुनाव चिन्ह को बदला गया है. लगातार हो रहे विरोध के कारण सुबह 7:00 बजे शुरू होने वाला मतदान डेढ़ घंटे के बाद लगभग 8:30 बजे शुरू हुआ. इस बीच सदर अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने लगातार प्रत्याशियों से वार्ता कर माहौल को शांत कर मतदान शुरू करने की, कोशिश की लेकिन सारी कोशिश असफल रही. प्रत्याशियों के द्वारा विरोध की सूचना स्थानीय अधिकारियों द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव को दी गई. मौके पर सदर एसडीओ एवं सदर एसडीपीओ दल बल के साथ पहुंचकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मतदान केंद्र से लोगों की भीड़ को खाली कराया. साथ ही मतदान शुरू करवाया.

मौके पर उपस्थित भीड़ को अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी के द्वारा कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चुनाव कार्य में विघ्न डालने पर संबंधित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इस बाबत सदर एसडीओ नीरज कुमार ने चुनाव चिन्ह बदलने के मामले को इनकार करते हुए बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं है. हमारा जो भी बैलट पेपर है, वह बिलकुल सही है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news