नामांकन को लेकर एसडीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में नामांकन कार्य की तैयारी को लेकर बुधवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई।  बैठक में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह सहित सभी एआरओ, नोडल व सेक्टर पदाधिकारी के अलावे पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान एसडीएम ने बारी-बारी से पुछताछ कर समस्या से अवगत हुए और उसका निदान किया। उन्होंने नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। एसडीएम ने कहा कि बिहार के संदर्भ में पिछड़ा वर्ग आयोग ने 2016 में एवं सामान्य प्रशासन के द्वारा भी विस्तृत रूप से स्पष्ट किया गया है कि पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट से अत्यंत पिछडा वर्ग के लोग ही चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं पिछड़ा वर्ग के लोग सामान्य वर्ग की श्रेणी में आते हैं जो पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। यही प्रावधान नाजीर रसीद कटाने पर भी लागु रहेगा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए पांच सौ रूपये जबकि सामान्य सीट से लड़ने वाले पिछड़ा वर्ग के लोगों को एनआर शुल्क एक हजार रूपये देने होंगे।             

एसडीएम ने कहा कि नामांकन के लिए सिर्फ अभ्यर्थी को ही काउंटर पर प्रवेश दिया जाएगा और अभ्यर्थी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा, प्रस्तावक बाहर ही रहेंगे और आवश्यकतानुसार उन्हें बुलाया जा सकता है। जाति प्रमाण-पत्र अधतन लगाना जरूरी नहीं है। पूर्व में निर्गत जाति प्रमाण-पत्र भी मान्य होगा। चरित्र या आय व आवासिय प्रमाण-पत्र की भी आवश्यकता नहीं है। वहीं नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

बैठक में मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय ने सभी थाना व ओपी अध्यक्ष को संज्ञेय अपराध में आरोपित लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया, ताकि नामांकन के लिए आने वाले वैसे आरोपितों की गिरफ्तारी की जा सके।

बैठक में एआरओ सह सीओ उपेंद्र कुमार, सीडीपीओ कुमारी कोमा, बीपीआरओ माघवेंद्र कुमार, बीसीओ अरूण कुमार, दिवाकर सचिन, प्रधान सहायक सुदीप कुमार वर्मा, शशांक कुमार, नितीन कुमार, छातापुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह, भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव, ललितग्राम ओपी अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष रामाशंकर आदि मौजूद थे ।

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट


Spread the news