मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों एवं संकुल समन्वयक की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव ने किया। बैठक में विशेष रूप से सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय के बच्चे को विज्ञान के प्रोजेक्ट के संबंध में विशेष रुचि एवं सोच पैदा करने को प्रेरित किया गया। वहीं शिक्षण के संबंध में वर्ग रूटीन के साथ-साथ गृह कार्य के प्रश्नोत्तर की नियमित जांच एवं जानकारी के संबंध में भी बताया गया।
बीईओ सूर्य कुमार यादव ने बताया कि जिला पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे की कॉपी पर समय तालिका अंकित हो, सभी विषयों की कॉपी बच्चे के बीच हो। बच्चे को प्रतिदिन होम वर्क मिले और होम वर्क मिलने के बाद अगले दिन शिक्षक के द्वारा उसकी कॉपी की जांच हो। जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह भी आदेश है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्कूल जा कर बच्चों की कॉपी जांच करें। साइंस टीचर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड वर्ष 2008 से हीं संचालित हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में ये कार्यक्रम चलाया गया था, उनकी सोच थी कि पूरे भारत में खासकर गांव देहात के बच्चों के दिमाग में जो नया आईडिया आता है उसको हम सबों के बीच मुख्य प्लेटफॉर्म पर लाए। मुख्य रूप से डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्मेंट ऑफ इंडिया के तहत इंस्पायर अवार्ड लाया गया। पहले इसमें बच्चे को प्रोजेक्ट करने के लिए 5000 रुपया मिलता था अब इसकी राशि बढ़ा कर 10 हजार कर दी गयी है। 10 से 15 वर्ष के बच्चे इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
मौके पर इंस्पायर अवार्ड के साइंस टीचर कृष्ण कुमार यादव एवं सुनील कुमार के साथ प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक, सीआरसीसी, बीआरपी व अजय कुमार प्रभाकर, योगेंद्र मेहता तथा पूनम शर्मा मौजूद रहे।