इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा जिला इकाई की बैठक, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार (टीआरटी डेस्क) : जिला मुख्यालय के टीपी कॉलेज परिसर के स्मार्ट क्लास में रविवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मो रजिउर रहमान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों सहित उपस्थित पत्रकारों का स्वागत वरीय पत्रकार मो नियाज अहमद उर्फ महताब ने किया।Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएनएमयू के सीनेट-सिंडीकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का वह चौथा स्तंभ है, जो हर विषम दौर में लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है और इस मजबूती के आधार पत्रकार होते हैं। इनकी भूमिका बहुत कठीन होती है, 24 घंटे इन्हें तैयार रहना होता है। जरूरत पड़ने पर ये समाज में जागरूकता, दायित्व बोध आदि को भी अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारों कि जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। आज और मजबूती से निचले पायदान के लोगों की आवाज बनने कि जरूरत है। जिसके साथ अन्याय व शोषण चरम पर है। Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.coबीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर ने कहा कि पत्रकार होना सबसे बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है। जहां आय के स्रोत बहुत कम होते हैं, लेकिन जिम्मेदारी उतनी ही अधिक होती है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बड़े स्तर पर गिरावट आई है। उन सब के वनिस्पत पत्रकारिता कुछ कम प्रभावित हुआ है। विषम परिस्थितियों में पत्रकारों की भूमिका सलाम करने योग्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी सबसे पहले अपने सदस्य के विषम दौर में मजबूती से खड़ा होना ही संगठन का प्रथम दायित्व होता है। यही उसकी मजबूती का आधार भी होता है।Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co

Sark International School

एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मो रजिउर रहमान ने ने अपने संबोधन के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों का पहला दायित्व है कि हर हालात में ईमानदारी से सच को सच और झूठ को झूठ लिखने की हुनर रखे। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य एसोसिएशन की और एसोसिएशन सदस्यों कि मजबूती बने रहें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कौनेन बसीर ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही एक बैठक कर संगठन का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अतिथियों द्वारा सभी पत्रकारों को पहचान-पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया।Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित अंशु, कोषाध्यक्ष बिनीत कुमार बाबुल उर्फ आकाश, जफर अहमद, आशिक अकबाल, कौस्तुभा, सुमन कुमार सिंह, मो नसीम आलम, रंगम कुमार, राजकुमार, अमन कुमार, जावेद अख्तर, मो मुजाहिद आलम, शाहिद, राहुल कुमार, भूलन कुमार, नीतीश कुमार, जयराम कुमार, गुलजार आलम, मो आतिफ उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School