मधेपुरा : एसएच 91 पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया धानरोपनी

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मीरगंज चौक पर एसएच 91 किनारे मुरलीगंज रोड के मोड़ पर बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव की समस्या व्याप्त है। मोड़ रहने की वजह से वर्षा के बाद तीन फीट तक पानी जमा हो जाता है, जो कई दिनों तक जमा रहता है। बता दें कि बारिश के दौरान जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से मीरगंज की मुख्य सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जलजमाव की समस्या काे एसएच 91 पर देखा जा सकता है। जलजमाव का मुख्य कारण जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होना है। बारिश के दौरान इलाके जलमग्न हो जाते हैं। पानी निकासी के लिए नालियां या ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण सड़कें जलमग्न हो जाती हैं।

वहीं शुक्रवार दोपहर मीरगंज में सड़क पर हुए जलजमाव को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने धान रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क के गड्ढों में भरे पानी में ही धान की रोपाई की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीएम, सीएम सहित स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में पूरी तरह विफल है। एनएच 107 एवं एस एच 91 की दुर्दशा सरकार की विकास के दावे की कलई खोल कर रख दी है। मीरगंज चौक पर लगातार जलजमाव की समस्या एवं मीरगंज से जीतापुर तक जजर्र एवं जानलेवा सड़क से आम लोग परेशान है, परंतु स्थानीय प्रशासन जन प्रतिनिधि व सरकार सुधि लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि शीघ्र हीं जर्जर सड़क का निर्माण एवं जलजमाव की समस्या का समाधान किया जाय, अन्यथा हमारी पार्टी संघर्ष तेज करेगी। वहीं बिहार राज्य किसान सभा के सचिव रमण कुमार ने कहा कि वर्षों से एनएच 107 और एस एच 91 का निर्माण कछुआ गति से किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार डकोर संघ की सरकार है, इनके सभी वादे छलावा साबित होते है। उन्होंने जलजमाव का निदान एवं सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग स्थानीय प्रशासन एवं सरकार से की। भाकपा के अंचल मंत्री अनिल भारती ने कहा कि सरकार व प्रशासन निकम्मी है, जनता की समस्याओं के समाधान करने के प्रति इन्हें कोई रूचि नहीं है, यह सिर्फ एन केन प्रकारेण सत्ता में बने रहना चाहती है । उन्होंने कहा की सरकार हमारी समस्या का समाधान करे या सिहासन खाली करे।

धान रोपाई कार्यक्रम में युवा नेता राणा यादव, रंजीत वर्मा ,इंजीनियर संजय दास, मोहम्मद गब्बर, प्रकाश शाह, विकास कुमार यादव, डॉक्टर निवास, मोहम्मद शमीम, उमेश मुखिया, सुधेश यादव, मोहम्मद इरफान आदि बड़ी संख्या में भाकपा नेता एवं कार्यकर्ता ने भाग लिया।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news