नालंदा : रोटरी क्लब द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ नगर निगम परिसर में रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा इस सत्र का प्रथम प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उदघाटन नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि रोटरी क्लब ने सफाई कर्मचारियों के लिये कैम्प लगाकर सराहनीय कार्य किया है। प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के जिला चेयरमैन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने बताया कि “एक चम्मच कम-चार कदम आगे” एवं “नो योर नंबर” कार्यक्रम पूरे बिहार और झारखंड में 103 क्लब चलाए जा रहे हैं। इस कैंप में मरीजो का रक्तचाप, शुगर, वजन एवं ऊंचाई मापकर, उनको उचित सलाह दी जा रही है और कम तेल एवं कम चीनी का उपयोग करने तथा व्यायाम कर स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

रोटरी क्लब  के अध्यक्ष डॉ रविचन्द कुमार एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ अजय कुमार पैथो ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कैम्प में नेत्र जांच तथा नाक, कान, गला जांच की भी विशेष व्यवस्था की गई है। सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आज 100 सफाई कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों की जांच की गई है। इस हेल्थ चेक अप शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ई न टी विषेशज्ञ डॉ राकेश कुमार, पैथोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार (पैथों) की सराहनीय भूमिका रही और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप, रंजीत प्रसाद सिंह, भारतभूषण सिंह, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ अजय कुमार, रोटरी सदस्य डॉ राकेश कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार बबलू, भावी रोटेरियन रजत रस्तोगी, संजय कुमार, रोट्रेक्ट अध्यक्ष प्रशांत भदानी, राजन अग्रवाल, रंजीत भदानी, मुकेश कुटरीयर एवं धीरज पाठक सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news