समाज के हर वर्ग का विकास करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता- उमेश कुशवाहा

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

कटिहार/बिहार : जनता से संवाद कर उनके भावनाओं को समझें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जनता के नजरिया और सोच के बारे में समझे। निश्चित रूप से जहां जो समस्या आती है, उसे दूर कर उनके प्रति सकारात्मक काम कर लोगों के नजर में हमारे नेता को ऊपर पहुंचाने का काम करेंगे।  समाज के हर वर्ग का विकास करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता होगी।

उक्त बातें टाउन हॉल में आयोजित जिला जदयू का जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को हर संभव विकास करना पार्टी का लक्ष्य है। उन्हाेंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता को संगठित होकर काम कर पार्टी को और मजबूत करने की अपील की है। वही सीमांचल में अब तक अल्पसंख्यक वोट पर जदयू के पैठ नहीं बनने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू विकास की राजनीति पर आगे बढ़ते हुए अब जमात की पार्टी बन चुका है और सभी वर्ग,समुदाय में जदयू के प्रति आस्था बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में जदयू ओर मजबूत होगा। आरसीपी सिंह को लेकर जदयू में मतभेद के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कोई बात नहीं है। आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बनने से जदयू राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ है, जदयू में “ऑल इज वेल” की स्थिति है।

     इथर कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर जदयू नेता मनोज ऋषि उखर पड़े और मंच पर ही हंगामा करने लगे। उनके हंगामा को देखते हुए बरारी विधायक जिला अध्यक्ष सहित कई नेता मौके पर पहुंचकर जदयू नेता मनोज ऋषि को शांत करवाया। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर मंच पर उनके बैठने के साथ ही जदयू के पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों को बैठने की कुर्सी लगाई गई थी। इसी दौरान जब प्रदेश अध्यक्ष मंचासीन हुए तो उनके सामने वाले लाइन में बैठने को लेकर कुर्सी की छीना झपटी शुरू हो गई। जदयू के नेता मनोज ऋषि को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली तो वह हंगामा करने लगे।

इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, माइनॉरिटी के जिला अध्यक्ष मुजीब उर रहमान और विजय कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में पार्टी के नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कटिहार से मोहम्मद मुर्शीद आलम की रिपोर्ट  


Spread the news