एआईएसएफ (AISF) टीम ने मधेपुरा के प्रथम सांसद के घर का किया दौरा उनके बेटे के निधन पर जताया दुख, अधूरे संकल्प को पूरा करने का किया वादा ………………..
मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ (AISF) की बीएनएमयू इकाई की एक टीम ने सोमवार को जिले के प्रथम सांसद किराए मुसहर के घर का दौरा किया और प्रथम सांसद के एकमात्र पुत्र छठठू ऋषिदेव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।
मालूम हो कि अठारह जून को कई बीमारियों से जूझ रहे कुमारखंड सुरक्षित क्षेत्र से दो बार विधायक प्रत्याशी रहे छठठू ऋषिदेव का निधन हो गया था। एआईएसएफ टीम ने इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह वर्ष संगठन द्वारा किराए मुसहर के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके पुत्र का निधन होना दुखद है। मधेपुरा के प्रथम सांसद किराए मुसहर आज के समय में वर्तमान पीढ़ी के लिए धरोहर तुल्य है, उनका सपना था कि भारत कि पहली संसद के पहले सांसद उनके पिता किराए मुसहर के स्मृति में समाधि स्थल बनें लेकिन अपनी जिंदगी में उसे वह पूरा नहीं कर पाए। एआईएसएफ उनके अधूरे सपने को पूरा करेगा इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जाएगा।
एआईवाईएफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि अपनी धरोहर का सम्मान देना वर्तमान पीढ़ी का दायित्व है, जिसे एआईएसएफ ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी के रूप में लिया है, इसे शत-प्रतिशत साकार रूप दिया जाएगा। वहीं उन्होंने प्रथम सांसद के पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद शिक्षाविद् डॉ फिरोज मंसूरी ने कहा कि समाजवाद की धरती पर इस धरती के पहले सांसद व समाजवादी नेता किराए बाबू का समाधि स्थल नहीं बनना व उनके परिवार के दयनीय हालात चिंताजनक है, सरकार द्वारा कोई लाभ भी नहीं मिलना हास्यास्पद है। प्रथम सांसद के परिवार का मजदूरी करके जीना वर्तमान दौर के लिए शर्मनाक है, इसके निदान की जरूरत है। संगठन के नेता सौरभ कुमार ने कहा कि संगठन पूरा प्रारूप तैयार कर जल्द ही किराए मुसहर के समाधि स्थल बनाने व उनके परिवार को मदद पहुंचाने की योजना को मूर्त रूप देगा।
इस अवसर पर प्रथम सांसद की पुत्रवधू, परिजन सहित महिला नेत्री कला क्रांति, विकास, गौरव नारायण आदि उपस्थित रहे।