आईएएचभी के द्वारा मुरलीगंज सीएचसी को मिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के हेल्पलाइन संस्था के अथक प्रयास से आईएएचभी के द्वारा रविवार को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीएचसी को प्रदान किया गया है। विधायक निरंजन मेहता, एसडीएम नीरज कुमार के हाथों सीएचसी के बीएचएम व डाॅक्टर को कंसंट्रेटर प्रदान किया गया है।

इस दौरान विधायक और एसडीएम ने हेल्पलाइन के प्रयासों को सराहनीय बताया। कहा कि अंतरराष्ट्रीय संस्था इन्टरनेशनल एसोसिएशन फोर हुमेन भैल्यू ने हेल्पलाइन के माध्यम से सीएचसी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया है, जो जन कल्याण हित में वरदान साबित होगा।

Sark International School

मौके पर बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, हेल्पलाइन के सचिव विकास आनंद, संरक्षक प्रणेय साह, नपं पार्षद दिनेश मिश्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव यादव, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, डाॅ राम मनोहर गोपाल, डाॅ लालबहादुर, बीएचएम मो शहाबुद्दीन, विकास झा, सुरज पंसारी, सुजित कुमार शास्त्री, प्रभात रंजन छोटू, संजीव कुमार, बबलु शर्मा, मनोज भगत, अनुपम सिंह, पवन यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार


Spread the news