भगत, राजगुरु, सुखदेव के सपनों का देश बनाना वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी : राठौर

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भगत, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस और डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर बिजली बोर्ड के समीप एआईएसएफ (AISF) बीएनएमयू (BNMU) इकाई कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर  उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा आजादी के आंदोलन में गरम दल के मुख्य चेहरे शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव की शहादत जहां आजादी के आंदोलन में छात्र युवाओं की बड़ी भागीदारी को तय किया वहीं डॉ राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के साथ साथ भारतीय राजनीति के बिंदास और बेबाक छवि के रूप में जाने गए। राठौर ने कहा कि हम छात्र युवाओं की जिम्मेदारी है कि उनके सपने का समाज व राष्ट्र बनाने का प्रण लें। आजादी के सात दशक बाद भी उनके सपने का देश नहीं बन पाना दुखद है। खासकर हर विकास की चाभी शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट और सरकार की उदासीनता विचारणीय है।

वहीं एआईवाईएफ (AIYF) के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य शंभू क्रांति ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर जाति – धर्म, मन्दिर – मस्जिद  की राजनीति दुखद होने के साथ साथ ऐसे राष्ट्र भक्तों के सपनों पर चोट है इसका मूल कारण योग्य लोगों का राजनीति से दूर होना और मंथन कर निदान की पहल नहीं करना है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों की कुर्बानी से ही भारत आजाद हुआ और देश यहां तक पहुंचा । वर्तमान छात्र युवा की जिम्मेदारी है कि उनके सपनों को साकार करने का प्रण लें।

विज्ञापन

बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व संयुक्त जिला सचिव सौरभ कुमार ने कहा कि एआईएसएफ लगातार अपने अमर विभूतियों को याद कर उनके विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का काम करता है। महापुरुषों के सपनों का समाज व देश बनाना एआईएसएफ का संकल्प और उद्देश्य है। भारत हर क्षेत्र में शिखर पर हो इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी है।  सौरभ कुमार ने कहा कि भगत, राजगुरु, सुखदेव और डॉ लोहिया हमेशा समाज व राष्ट्र के दिल में बसेंगे।

इस अवसर पर एआईवाईएफ जिला उपाध्यक्ष रेखा, भागो देवी, सविता,  ऋचा, मुस्कान, कुंदन, पिंटू, प्रिंस, कमल, राजकुमार, सलीत, गोलू आदि उपस्थित रहे।


Spread the news