मधेपुरा : केपी काॅलेज में भूपेन्द्र नारायण मंडल की मनायी गई जयंती

www.therepublicantimes.co
Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज केपी कॉलेज में शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा सोमवार को बीएन मंडल 118 वीं जयंती मनायी गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र मंडल ने की।

भूपेन्द्र नारायण मंडल जयंती पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महेंद्र मंडल ने कहा कि भूपेंद्र बाबू जमींदार परिवार में जन्म लेकर गरीब, पिछड़े, और दलितों की लड़ाई लड़ते रहे। और देश स्तर पर समाजवादी नेता के रूप में अपना पहचान बनाए । उनके जीवन एवं कृतित्व से हम शिक्षक एवं छात्रों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के साथ भूपेन्द्र बाबू का अहम योगदान रहा है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।

Sark International School

जयंती समारोह में वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक सह समाजसेवी डॉ राजीव जोशी ने छात्रों से अपील किया कि जिस महामानव का आज जयंती मना रहे हैं। उनके नाम से मधेपुरा को विश्वविद्यालय प्राप्त हुई है, जो हमसबो के लिए गौरव की बात है । उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाज को आगे एवं विकास के पथ पर लाया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ.त्रिदेव निराला, डॉ सुशांत कुमार, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ प्रतिक कुमार, पंकज शर्मा, डा रविंद्र कुमार, मो अली अहमद मंसूरी, डॉ एसके झा, डॉ राजेश कुमार, प्रधान सहायक नीरज कुमार निराला, देवाशीष देव, गजेंद्र दास, सिंटू, अभिमन्यु, शाहीन, आदिल सुनील सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School