मधेपुरा : भाजपा द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : कार्यक्रम का उदघाटन करते नेतागण
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय के कॉलेज चौकी स्थित सागर सेवा सदन में एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम का उदघाटन सत्र का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन बीजेपी बिहार प्रदेश के सह-संगठन महामंत्री रत्नाकर, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश मंत्री प्रवीण दास तांती, सहरसा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सुपौल जिलाध्यक्ष रामकुमार राय एवं मधेपुरा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर, किया गया.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका तथा सैद्धांतिक अधिष्ठान पर अपना विषय रखते हुए सह-संगठन महामंत्री रत्नाकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित पार्टी है. जिन्होंने भारत के भूमि को माता के स्वरूप माना है. इसी उद्देश्य को हम अपने कार्यकर्ताओं को संगठन के मूल मंत्र के तहत, मंडल स्तर तक प्रशिक्षित कर, विचार परिवार के मूल सिद्धांत को नीचे स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

निर्माण के माध्यम से ही संगठन के विचार को बढ़ा सकते हैं आगे : दूसरे सत्र में भाजपा का इतिहास, विकास एवं पंचायती राज चुनाव विषय पर अपना विषय रखते हुए प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा कि  जनसंघ काल से लेकर भारतीय जनता पार्टी के निर्माण तक, एक-एक कार्यकर्ता ने अपने खून-पशीने से भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है और इसी का परिणाम है कि बीजेपी आज केंद्र में लगातार सरकार में है. उन्होंने बड़े विस्तार से भारतीय जनता पार्टी के इतिहास को बताया तथा आगामी आने वाले पंचायती राज चुनाव में कार्यकर्ताओं से मजबूती से कार्य करने का आव्हान किया. जिससे कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय को ग्रामीण स्तर तक हम पहुंचा सके. तीसरे सत्र व्यक्तित्व विकाश एवं सोसल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए बीजेपी के कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम कार्यकर्ता, निर्माण के माध्यम से ही संगठन के विचार को आगे बढ़ा सकते हैं. इसी माध्यम के विकाश के लिए आने वाले समय में मंडल सत्र तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. इसी प्रकार हमारे कार्यकर्ता सोसल मीडिया पर भी एक्टिव होकर अपने विचारधारा के बातों को शालीनता पूर्वक रख सकते हैं.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्तागण

कार्यक्रम के समापन सत्र को उपमुख्यमंत्री ने किया संबोधित : चौथे सत्र में 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव, भाजपा एवं हमारा दायित्व विषय पर प्रदेश कार्यालय मंत्री सुरेश रूंगटा ने अपना विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम के समापन सत्र को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा अमोल राय ने किया.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा विजय विमल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा, डा अरविंद अकेला, अनिल यादव, डा आभाष आनंद, डा रामनरेश सिंह, सुरेश सुमन, मनोज सिंह, दिनेश यादव, वीरेंद्र चौधरी, जटाशंकर कुमार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता राय, सुरेंद्र यादव, सुबोध सिंह, विपिन कुमार, राहुल यादव,अंकेश गोप, दिलीप सिंह, त्रिभुवन मंडल, महादेव चौधरी, गौतम कुमार, अभिषेक साह, सुमन चंद, दीपक यादव सहित कोसी के तीनों जिले के प्रमुख कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहे.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news