ऋतिका हत्याकांड को ले निकाला मशाल जुलूस 

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पार्षद पुत्री ऋतिका हत्या मामले में पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में लगातार आक्रोश पनप रहा हैं। शव बरामदगी के 14 दिन बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक समुचित कार्रवाई नही कर पायी हैं, जिससे स्थानीय लोग ऋतिका हत्या मामले के खुलासा व हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

शुक्रवार की शाम शहरवासी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के दर्जनो कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मशाल जुलूस शहर के दुर्गा मंदिर चौक से प्रारंभ होकर मिड्ल चौक, हाट बाजार, शांति नगर, गोलबाजार, हरिद्वार चौक, सिनेमा चौक होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से हत्या का जल्द खुलासा करने को कहा। साथ ही जस्टिश फोर ऋतिका के नारे लगाये।

वही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई की गति काफी धीमी हैं। जिससे प्रतीत होता हैं कि हत्या का खुलासा करते सालो बीत जायेगा फिर भी खुलासा नही हो पायेंगा। आखिर किसके दबाव में पुलिसिया कार्रवाई धीमी हो गयी हैं। पुलिस को सब सबूत भी लगभग मिल चुका हैं। इसके बावजूद उचित कार्रवाई में देरी किस बात की हो रही हैं। साथ ही लोगों ने कहा कि जबतक ऋतिका हत्या मामले का खुलासा नही हो जाता हैं तबतक हमलोग चुप नही रहेंगे। हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

वहीं शनिवार को 12 बजे तक सांकेतिक बाजार बंद करने की बात कही गई है। इस दौरान दर्जनों लोग मशाल जुलूस में शामिल हुए।


Spread the news