अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री और आर्थिक मदद

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 16 स्थित एसएच 91 किनारे धर्मकांटा के समीप शुक्रवार की रात अचानक आग लगने से चार परिवार का आशियाना जलकर खाक हो गया । इस घटना में चार आवासीय एवं एक गैर आवासिय घर सहित लगभग पांच लाख से अधिक की संपति जलकर नष्ट हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से दो मवेशी झुलसकर जख्मी हुआ है।

जानकारी अनुसार अचानक शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे अचानक घर मे लगी आग ने देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। गृहस्वामीयों ने आग की लपटों को देखकर जान बचाकर बाहर निकले और शोर मचाया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों के द्वारा आग पर नियंत्रण करने का प्रयास करते घटना की जानकारी थाना व अंचलाधिकारी को दी गई। सुचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन मिनी दमकल लेकर स्थल पर पहूंचे। जहां ग्रामीणों के अथक प्रयास और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक रंजीत सिंह, अर्जून सिंह, अशोक सिंह व उमेश सिंह के घर सहित सभी संपति अग्नि के भेंट चढ़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि घनी आबादी के बीच आग लगी थी, तुरंत ही आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह घटना भीषण रूप ले सकता था। जानकारी के बाद राजद प्रत्याशी डा बिपीन कुमार सिंह, मौके पर पहूंचे और नुकसान का जायजा लेते पीडीत परिवारों को सरकारी राहत मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। घटना के बाद बसा बसाया चार परिवार खुले आसमा के नीचे आ गया है और सबों का रो रोकर बुरा हाल है।

Sark International School

पीड़ित परिवारों ने बताया कि घटना की लिखीत जानकारी अंचल कार्यालय एवं थाना को दे दी गई है। जानकारी मिलने पर डॉ बिपिन कुमार ने पीड़ित परिवार को कुछ सामान एवं 2100 रुपये आर्थिक मदद की। वहीं गुलाम यादव ने भी पीड़ित जनों को एक हजार रुपये और मोनू मेनन ने पीड़ित बच्चों के बीच कपड़ो का वितरण किया।

मौके परअम्बेडकर कुमार, प्रदीप कुमार, चन्दन कुमार, सन्तोष साह, सुरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।


Spread the news