देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं किसानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अर्थी दहन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक तक एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अर्थी जुलूस निकाला गया. यह अर्थी जुलूस कॉलेज चौक पर  पहुंच कर अर्थी का दहन किया. इस दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

 मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सह युवा नेता ई मुरारी ने कहा कि यह मार्च देश में बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं किसानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया गया है. उन्होंने कहा कि आज वो लोग सत्ता में हैं, जो लोग कांग्रेस की सरकार के दौरान गैस सिलिंडर एवं प्याज की दामों में वृद्धि होने पर प्याज की माला पहन कर विरोध किया करते थे तथा 50 रुपया लीटर पेट्रोल पाकर भी हंगामा करते रहते थे. जो स्मृति ईरानी तत्कालीन प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेजा करती थी. अब वो चूड़ियां पहनना छोड़ दी है क्या, अब वो वर्तमान प्रधानमंत्री को क्या भेजती है. यह सभी लोग जानना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में 15 सालों की बातें तो निराली थी ही अब छह सालों से देश की बात उससे भी ज्यादा निराली हो गई है. देश की बेटियों की अस्मिता लूटी जा रही है, पेट्रोल व डीजल का दाम शतक लगने को है, आलू-प्याज तो पहले ही 50 के पार कर चुका है. अभी वर्तमान में किसानों की हालात से तो सभी लोग वाकिफ हैं. इनलोगों को सिर्फ सत्ता के शुख की चिंता है. देश में कोरोना काल में चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं. रेल बंद करके स्पेशल ट्रेनों को चलाकर, उनके नाम पर आम नागरिकों का शोषण किया जा रहा है. सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहंगे.

मौके पर महासचिव अदालत, जिला सचिव शाहीद, सदर प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज, अजित कुमार, अंकुर यादव, राजा, आशुतोष, सूरज, राहुल, अहीर सोनू, सौरभ, अमित, आनंद, नीतीश नायक, सुधांशु, शिवम, अभिषेक, कृष्णा सिंह, लक्की राज, विकाश यादव, समीर शेख, राजा राज, सारिक आलम, वसाना, अमलपति आनंद, कृष कुमार, राजा यदुवंशी, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, गौरव कुमार, विवेक कुमार, विकाश कुमार राजा, लक्ष्मण यादव, अमोद कुमार, श्याम कुमार, इंदल यादव समेत अन्य ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकता उपस्थित थे.


Spread the news