नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्लास-ब्रिज का किया निरीक्षण

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में शनिवार को पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जू सफारी व नेचर सफारी में निर्माण हो रहे ग्लास ब्रिज का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अन्य कई विकास योजनाओं का भी किया निरीक्षण।

पत्रकारों से बात कारते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पर्यटक स्थल को पूरी तरह विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। राजगीर में घने जंगलों के बीच बने नेचर सफारी में ग्लास ब्रिज की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लपारवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में बन रहे नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मैंने जू सफारी की रूपरेखा तैयार की उसके बाद मुझे महसूस हुआ कि प्रकृति के बनावट के हिसाब से नेचर सफारी का निर्माण होना चाहिए जिसके बाद मैंने नेचर सफारी का निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने कहा कि नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज का पर्यटक पूरी तरह लुफ्त उठा सकेंगे और 2021के मार्च महीने तक नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज बन कर तैयार हो जाएगा जिसके बाद पूरी तरह पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ब्रिज से खासकर बच्चे और युवा नेचर के बारे में आकर जान सकेंगे साथ ही साथ इसका लुत्फ भी उठा सकेंगे।

 इस अवसर पर सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news