छातापुर/सुपौल/बिहार : त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन ने बुधवार को छातापुर पहुंचकर बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम समेत प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम ने सर्वप्रथम एफसीआई गोदाम पहुंचकर गोदाम प्रबंधक से खाद्यान्न आपूर्ति से सम्बद्ध आवश्यक पूछताछ की। बताया कि खाद्यान्न उठाव नियमित करने को लेकर गोदाम का निरीक्षण किया गया है । नवम्बर माह का खाद्यान्न उठाव यथाशीघ्र कराने और बैकलॉग समाप्त करने का निर्देश दिया। ततपश्चात प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँचे । निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर पहुंचे एसडीएम ने आवेदनों की अद्यतन संख्यात्मक रिपोर्ट लेते हुए लंबित मामलों के जल्द से जल्द निपटान करने का निर्देश दिया।
बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर लोगों को विभिन्न प्रमाणपत्रों में बेहतर सेवा मिले । दाखिल खारिज किस कारण अस्वीकृत किया जा रहा है । ऐसे में दाखिल खारिज व अन्य भूमि संबंधी मामलों के निपटान में तेजी लाई जाए इसकी भी समीक्षा किया जा रहा है ।
इधर विभिन्न विभाग से जुड़े कार्यालयों में लगातार हो रहे औचक निरीक्षण तथा इनदिनों प्रशासनिक अधिकारियों के बढ़ते सक्रियता से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच खलबली देखी जा रही है।