मधेपुरा : रामकुमार हत्या कांड में दो नामजदों ने किया न्यायालय में आत्म समर्पण

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शंकरपुर के प्रधानाध्यापक रामकुमार हत्या कांड में घटना के 18 रोज बाद कांड के 10 नामजदों में से दो नामजद कबियाही निवासी विवेक यादव व हरिराहा निवासी मुकेश यादव ने मधेपुरा न्यायलय में आत्म समर्पण शुक्रवार को किया है.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गई थी. यह टीम लगातार अभियुक्तों के घरों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस का दबाव बढ़ता देख दोनों अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि थाना को निर्देश दिया गया है कि दोनों अपराधी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करें. उनसे जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर बाकी अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

Sark International School

 मालूम हो कि 23 नवंबर की देर संध्या शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली बाजार निवासी प्रधानाध्यापक सह पंसस पति रामकुमार को शंकरपुर से घर आने के दौरान मोरकाही से दक्षिण पुल पर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियो के द्वारा 10 से अधिक गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. कांड में मृतक के पुत्र दुर्गेश कुमार के फर्दबयान पर रायभीर निवासी गुड्डू यादव, प्रमोद यादव, मनीष कुमार उर्फ लड्डू यादव, मधेली बाजार निवासी श्रीमन नारायण उर्फ सिंटू यादव, अंकज कुमार उर्फ लल्लू यादव, हरिराहा निवासी मुकेश कुमार, दमगारा निवासी अमरेश कुमार, शिवराज यादव, मोरकाही निवासी राजेश यादव व कबियाही निवासी विवेक यादव को नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध शंकरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था.


Spread the news
Sark International School