नालंदा : प्रमंडलीय आयुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार:पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुँचे। गौरतलब है कि कमिश्नर संजय अग्रवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी जारी किया। वही प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी चौक चौराहों पर  अलाव की व्यवस्था की जाये ताकि  चौक चौराहा पर रहने वाले गरीब परिवारों को  अलाव की सुविधा मिल सके  और बढ़ते ठंड से निजात पा सके। साथ ही परिवहन विभाग ने कोहरा को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें  कोहरा को देखते हुए छोटे गाड़ी को अनावश्यक परिचालन नहीं करने की सलाह दी है । इसके अलावा रोड सेफ्टी का भी कभी निर्देश दिया गया है। अग्रवाल बुधवार को बिहारशरीफ समाहरणालय में अधिकारियों के साथ  स्मार्ट सिटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 82,  परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

Sark International School

गंगाजल उदय योजना के बारे में भी विशेष तौर पर जानकारी दी और इसे 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया इसमें 107 किलोमीटर लंबी पाइप बिछाई जानी है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सभी पंचायतों ने पहले से निर्धारित पांच युवकों के अतिरिक्त दो और बढ़ाने का आदेश दिया गया। प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए भी विभाग के द्वारा अनुमति दी जा रही है इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन प्राप्त करो अनुमति देने की आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया गया। धान अधिप्राप्ति पर भी विचार विमर्श किया गया। जन वितरण प्रणाली में डीलर की जितनी भी रिक्तियां है उसे समाचार पत्रों के सूचना का प्रकाशन करा कर निर्धारित प्रतिक्रिया को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना पर शहरों में रैकिंग में बिहारशरीफ को दिसंबर माह में रैकिंग में पर 65 वां स्थान प्राप्त हुआ है नगर आयुक्त को रैंकिंग में और सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

वहीं प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में विंस पावापुरी के रोगी कल्याण समिति की भी बैठक की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिसअधीक्षक निलेश कुमार, प्राचार्य, सिविल सर्जन राम सिंह सहित कई संस्थान के लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School