किशनगंज पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता, देशीकट्टा-जिंदा कारतूस के साथ सात शातिर अपराधी गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

शशिकांत झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार) : पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए चलाये गये अभियान में बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी है, जहाँ कोचाधामन एवं बहादुरगंज थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इस सफलता को प्राप्त किया है। वहीं एस बी आई बहादुरगंज से सी एस पी संचालक द्वारा तीन लाख रुपयों की निकासी पर इसे लूटने की योजना बनाते इनकी गिरफ्तारी हुई।

 बताया जाता है कि सी एस पी चंद्र मोहन साह से उक्त रकम लूटने की योजना थी किन्तु समय रहते थानाध्यक्ष कोचाधामन सुमन कुमार सिंह को इस लूट की योजना का पता चल गया और इन्होने अपने उच्चधिकारियों को इसकी सूचना दी, एस डी पी ओ किशनगंज अनवर जावेद के नेतृत्व में एल आर पी चौक बहादुरगंज से महादेवदिघ्घी चौक तक सादे लिवासों में पुलिस के जांवाजों को लगाया गया, इसी बीच दो बाईक पर छः अपराधियों को संदिग्ध पाकर पुलिस ने इन्हें रोकना चाहा जहाँ से एक बाईक पर तीन तो पुलिस के हत्थे चढ़ तो गया पर दूसरे बाईक पर सवार तीन अपराधी फरार हो गये। पकड़े गये तीनों अपराधियों से पूछताछ में अन्य लोगों को चिन्हित कर लिया गया एवं शेष चार को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

Sark International School

 बताते चलें कि पूर्व में पकड़ाये तीनों अपराधियों के पास से चोरी की एक बाईक, चाकू, मोबाइल एवं नगदी पुलिस ने बरामद किये।  जबकि अहले सुबह पुलिस द्वारा पूर्व में किये गये निशानादेही पर तीन अपराधी और लाईनर की गिरफ्तारियॉं की गई, जिनके पास से देशीकट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल, बाईक और नगद रुपयों की बरामदगी हुई।  हलॉकि भागने के क्रम में एक अपराधी ने अपने हथियार को एक गड्ढे में फेका है, जिसकी तलाश जारी है, पूछताछ में इन अपराधियों ने लूट की योजना का खुलासा करते हुए अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है एवं कई मोटर साईकिलों की चोरी करने की घटनाओं में संलिप्त होने की बात भी स्वीकार की है।

पत्रकारों से बात करते हुए छापेमारियों में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में से नेतृत्वकर्ता एस डी पी ओ अनवर जावेद ने कोचाधामन थाना में निम्नलिखित अपराधियों के गिरफ्तार किये जाने एवं हथियार सहित अन्य सामानों को बरामद करने की जानकारियां देते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधी में  1- अभय कुमार (23) पिता धिरेन्द्र कुमार दास, हल्दीखोरा 2 – शम्स रजा (21) पिता साबिर आलम, टूपामारी 3 – सरवर आलम (20) स्व. महबूब आलम, मनसूरा 4 – मो.पप्पू (28) पिता अब्दुल जलील, मस्तलिया 5 – साहेब आलम (23) पिता मास्टर हलीम, मास्टर हलीम, नेहालभाग सोंथा 6 – साहेब आलम (22) पिता फिरोज आलम, डोरिया सभी थाना कोचाधामन जिला किशनगंज एवं सबा अंसार (19) पिता साबिर आलम, सिकटीहार थाना बहादुरगंज के हैं।

इस अभियान में पुलिस टीम के नेतृत्वकर्ता एस डी पी ओ अनवर जावेद के अलावा पु नि किशनगंज सदर अमर प्र.सिंह, सुमन कुमार सिंह-थानाध्यक्ष कोचाधामन, थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार, प्रमोद कुमार तथा सुमित कुमार, तकनीकी शाखा किशनगंज शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School