मधेपुरा : प्रकाश का पर्व दिवाली को ले लोगों का उत्साह चरम पर

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : प्रकाश का पर्व दिवाली को ले लोगों का उत्साह चरम पर है। शनिवार को होने वाले दिवाली पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिये अपने गांव से दूर रहने वाले कई परिवार भी गांव आ चुके हैं। दिवाली को ले लोग घरों की सफाई कर रहे हैं। मां लक्ष्मी के आगमन में लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दीवारों व घरों पर बिजली के झालर लगाये जा रहे हैं। घरों में पर्व को ले बच्चों में खासी खुशियां देखी जा रही है। बाजारों में भी चहल पहल देखी जा रही है। मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की मूर्तियां की खूब बिक्री हो रही है। दुकानदार भी पूजा की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को लोग भगवान की पूजा के लिये व्रत रखेंगे। शहर के सभी बाजार में शुक्रवार को ग्राहकों की भीड़ रही। मिठाई दुकान पर भी भीड़ जुटी रही। कई अपने घर को रंग बिरंगे रोशनी से नहाने की तैयारी में हैं। जगह-जगह मिट्टी के दीप की लोग खरीदारी कर रहे थे. फूलझड़ी छोड़ने के लिए बच्चे अति उत्साहित हैं।  शहर के कर्पुरी चौक, भिरखी, स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, सुभाष चौक, कॉलेज चौक, बायपास रोड़ सहित अन्य बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। वहीं किराने की दुकान पर भी लोग पूजा व पकवान के सामान खरीदते देखे गये।

घर से दुकान तक हो रहे जगमग : बिजली उपकरणों की दुकान पर लगी रही भीड़ दीपावली में घर को सजाने के लिये लोगों ने आधुनिक व आकर्षक बिजली उपकरणो की जमकर खरीदारी की, इस दौरान चाइनिज सामान भी खूब बेचे गये, घरों को सजाने के लिए बिजली मिस्त्री की खोज में लोग पूछताछ करते रहे। कैंडिल, छोटे बल्बों की खरीदारी लोग कर रहे थे. बाजार भी बिजली के सामान से सजा है।

केला व सेब की बढ़ी बिक्री : मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर बाजारो में फल की बिक्री काफी अधिक बढ गयी है। बाजार के दुकानदारों के अनुसार पूरे जिलेभर में केला, सेब व अन्य फलों की खूब डिमांड रही। लोग अपने संबंधियों को उपहार देने के लिये विभिन्न प्रकार के सामान की खरीदारी कर उसे पैंकिंग कराने में जुटे रहे।

सुरक्षा में तैनात रही पुलिस : धनतेरस एवं छठ की लगातार हो रही खरीद को लेकर मार्केट में भीड़ को देखते हुए पुलिस की तैनाती को लेकर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने साफ-साफ निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें शहर के कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला, कॉलेज चौक, समेत अन्य स्थानों पर खास कर मुख्य मार्ग में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ज्वेलर्स के आस पास कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई है। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैनात है। शहर के मुख्य मार्ग से लेकर बायपास तक में पुलिस की तैनाती की गई है।

सदर अस्पताल में विशेष चिकित्सा व्यवस्था : दिवाली के अवसर पर सदर अस्पताल में विशेष चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन डा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने निर्देश दिया है। उन्होंने बताया की पटाखा छोड़ने के दौरान जलने व हादसे की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए विशेष चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया है। सिविल सर्जन ने बताया ने कि एंबुलेंस के साथ विशेष चिकित्सा टीम को जिम्मेवारी दी गई है। सदर अस्पताल में पटाखे से जले हुए व्यक्ति के लिए महलम व दवाइयां उपलब्ध है। ओपीडी बंद रहने के बाद भी कुछ इमरजेंसी दवाइयां अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में रखी गई है। किसी भी तरह के पटाखे से कोई व्यक्ति घायल होते हैं तो उनका प्राथमिक उपचार किया जायेगा।स्थिति नाजुक रहने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया जायेगा।

“द रिपब्लिकन टाइम्स” की अपील, रौशनी से मनाये मीठी दिवाली : आमजन से “द रिपब्लिकन टाइम्स” की अपील है कि दीपावली एवं कालीपूजा पर प्रतिबंधित आतिशबाजी की बिक्री ना करें और साथ ही पटाखों की बजाय रोशनी से दीपावली पर्व मनाने व मीठी दिवाली मनाएं।  आम लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर पर अधिक से अधिक रोशनी का पर्व मनायें, जिससे वे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और आस-पास के परिवेश भी सुरक्षित रखें। साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस दीपावली में रोशनी का त्योहार मनाये।  इसके अलावा कोई ऊंची इमारतों की छतों से तेज आवाज के प्रतिबंधित पटाखों को नहीं जलाये। अस्पताल अथवा डॉक्टर के चेंबर जैसे इलाकों में भी प्रतिबंधित पटाखे नहीं जलायें और दूसरे को भी ऐसा करने से मना करें। इससे रोगियों और बुजुर्ग व बच्चों को भी तकलीफ होती है।

 सरकार द्वारा सभी थानों को भी निर्देश जारी कर कहा गया है कि तेज आवाज वाले प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर नजर रखें एवं आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हर थाने के अधिकारी को अपने-अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर इस पर नजर रखने और प्रतिबंधित पटाखों का किसी भी हाल में प्रवेश नहीं होने देने पर नजर रखने का निर्देश दिया है।


Spread the news