मधेपुरा : मंडल कमीशन बीपी मंडल साहब की सोच व चिंतन पिछड़े वर्गों के अभ्युत्थान के लिये किये गये प्रयासों का दस्तावेज

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : स्वनामधन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, सामाजिक न्याय के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के 102 वीं जयंती समारोह जिला जनता दल यू के तत्वाधान में शिवनंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय के सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बिजेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुआ।

मौके पर उपस्थित प्रो सत्यजीत यादव ने कहा बीपी मंडल द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के रिपोर्ट लागू होने लंबे अंतराल के बाद आरक्षण के परिधि में आने वाले पिछडों को शैक्षणिक व सरकारी सेवा में आपेक्षित लाभ नहीं मिला है, जो चिंता का विषय है। डा बीबी प्रभाकर ने विस्तार से कहा कि मंडल कमीशन बीपी मंडल साहब की सोच व चिंतन पिछड़े वर्गों के अभ्युत्थान के लिये किये गये प्रयासों का दस्तावेज है। प्रो बिजेंद्र नारायण यादव ने बीपी मंडल को सामाजिक न्याय का प्रणेता बताते हुये कहा कि अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक शोषित, दलितों, पिछडो की लड़ाई लड़ते रहे। इस दौरान बीपी मंडल के द्वारा बिहार के मंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में किये गये कार्यों की विस्तार में चर्चा किया गया।

प्रदेश राजीनीतिक सलाहकार सदस्य प्रो सुजीत मेहता, महिला जदयू अध्यक्ष मंजू उर्फ गुड्डी देवी, जिला जदयू दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेश पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक चौधरी, नगर निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश यदुवंशी, जिला प्रशिक्षण प्रभारी दीपक कुमार, जिला जदयू उपाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदेश युवा जदयू महासचिव नवीन कुमार मेहता, जिला संगठन सचिव रंजन यादव, जदयू प्रवक्ता चंद्रशेखर यादव, मिथिलेश यादव, चंदन यादव द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर बीपी मंडल को याद किया।

मंडल मसीहा सामाजिक न्याय के प्रणेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के जयंती पर बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बीपी मंडल के तैलीय चित्र पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सचिदानंद झा, निजी विधालय संध अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला कबड्डी संध सचिव अरुण कुमार, जिला किक्रेट संध के वरीय खिलाड़ी गौरी कुमार, कार्यालय लिपिक शीलू कुमारी, कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रुपेश कुमार, सोरभ कुमार, बादल कमार, मिथिलेश कुमार के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। वहीं छात्र राजद के द्वारा छत्र राजद के नेता नीतीश कुमार उर्फ जापानी यादव की अध्यक्षता में बस स्टैंड के बीपी मंडल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

 मौके पर विवि प्रभारी नीतीश यदुवंशी, विवि कॉउंसिल मेंबर माधव कुमार, विवि उपाध्यक्ष अभिलाष यदुवंशी, विवि उपाध्यक्ष सोनु निगम, आकाश यदुवंशी, आशीष कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, अकाश कश्यप, राजा कुमार आदी दर्जनों छात्र उपस्थित थे।


Spread the news