मधेपुरा : एसडीएम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, छापेमारी में 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  मधेपुरा जिला अंतर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजौरा पंचायत के कुमारपुर गांव में गुरुवार की रात्रि अनुमंडल प्रशासन ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान शराब कारोबारी के पिता छतीस मेहता को गिरफ्तार किया, जबकि कारोबारी सुरेश मेहता मौके पर से फरार हो गया। बरामद शराब के मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि उसे कुमारपुर गांव में शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली। उसके बाद मधेपुरा से उत्पाद विभाग की टीम को बुलाया गया। उत्पाद विभाग की टीम के साथ सूचना वाले जगह पर छापेमारी की गई तो वहाँ से भारी मात्रा में शराब बरामद हुए। यह पूछे जाने पर कि शराब कारोबार को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई तो एसडीएम ने कहा कि स्थानीय पुलिस को सूचना देने को लेकर शंका जाहिर की। उन्होंने यह भी  बताया कि अनुमंडल के थाना क्षेत्र में पुलिस गतिविधि की जानकारी ली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं देने की वजह यह है कि सूचना देने वाले शख्स ने स्थानीय पुलिस को खबर नहीं देने का आग्रह किया। जिस से जाहिर है कि क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कारोबार होता हो।

एसडीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुमारपुर गांव के सुरेश मेहता के घर से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए  । जिसमें साढ़े सात सौ एमएल के 38 और तीन सौ 75 एमएल के दो कार्टन बरामद किए गए ।

छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर भिखारी कुमार, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, रंजीत कुमार, सिपाही और सैफ बल के जवान शामिल थे।


Spread the news