सुपौल : 60 वर्षीय वृद्ध की संदेहास्पद मौत, सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत में शनिवार को एक 60 वर्षीय वृद्ध की संदेहास्पद मौत को लेकर परिजनों में मातम का माहौल है 

जानकारी अनुसार ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित रत्नसार गांव निवासी 60 वर्षीय भोली यादव जो बीते शुक्रवार की रात से लगभग 12 बजे घर से शौच के लिए निकल था, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन की जाने लगी, लेकिन रात्रि 12 बजे से लेकर 10 बजे सुबह तक उनका कोई आता पता नहीं चला। इधर इसी बीच परिजनों के द्वारा थाना को  गुमशुदगी की सूचना दी गई, उसी क्रम में लगभग 11 बजे गांव के ही कुछ लोग मृतक के घर से सटे 500 गज पश्चिम मृतक का गमछा और लाठी के संदेह पर पानी से भरे गढ्ढे में खोजबीन करने लगे, जिसके बाद पाट के छली को जैसे ही हटाया तो भोली यादव का शव पाट नीचे पानी मे दबा हुआ मिला। शव को बाहर निकालने पर देखा गया कि उनका हांथ पैर बंधा हुआ था और गला में भी रस्सी बंधा हुआ था ।

 शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव मिलने की खबर गांव में फैलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं इस हादसे से मृतक के पुत्र प्रकाश यादव, प्रीतम यादव एवं पत्नी नीलम देवी का रो रोकर बुरा हाल है । सूचना मिलते ही राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि, छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने हालात का जायजा लेकर घटना की जानकारी एसडीपीओ गणपति ठाकुर को दिया, सूचना पाकर एसडीपीओ श्री ठाकुर भी घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से घटना का जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया ।

मृतक के पुत्र प्रकाश यादव द्वारा राजेश्वरी ओपी आवेदन देकर बताया है कि चार पांच महीना पूर्व गांव के ही अनमोल झा, दिनेश झा, दिलखुश झा सहित 7 लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी, बताया कि गांव के ही एक लड़का-लड़की, अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था, जिसमें उक्त सभी नामित व्यक्ति उनके परिवार के लड़का विपिन कुमार को दोषी मान रहे थे, इसी रंजिश में उक्त सभी नामित लोगों ने उनके पिता की निर्मम हत्या कर दी ।

घटना के बाबत एसडीपीओ श्री ठाकुर से पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतित हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला का खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र प्रकाश यादव द्वारा सात आदमी को नामित कर आवेदन दिया गया है, आवेदन के आलोक में प्रार्थमिकी दर्ज की जा रही है ।


Spread the news