सुपौल : छातापुर में AIMIM का सदस्यता अभियान, दर्जनों युवाओं ने की पार्टी का सदस्यता ग्रहण

Spread the news

 छातापुर रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : ऑल इण्डिया मजलीस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन (एआईएमआईएम) पार्टी द्वारा खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में प्रखंड के महद्दीपुर बाजार में शुक्रवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दर्जनों लोगों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।

श्री अंसारी कहा कि बीजेपी की सरकार भारत के मुस्लिमों को सेकेंड क्लास का नागरिक बनाना चाहती है। हम बहुत समय तक फर्जी सेकुलरिज्म के कुली नहीं बने रह सकते है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन और जदयू मुसलमानों का सिर्फ वोट लेती है। लेकिन आजतक इन पार्टियों द्वारा मुसलमानों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एआईएमआईएम सर्वप्रथम छातापुर विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाकर 25 हजार नए सदस्य बनाएगी। जिससे कि नए सदस्यों की बदौलत एआईएमआईएम की विकास संबंधी बातें लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से सक्रिय सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। जिससे कि पार्टी अपनी विचार धारा जन सामान्य तक पहुंचा सके।

इस मौके पर इस्माइल कस्तूरी, निसार आलम, इरफान आलम, सद्दाम खान, ग्यास शेख, रेहान फजल, अतिकुल्लाह अंसारी, मो आफताब, आकिल अंसारी, रियाज खान, मो शेहान, अफजल खान, इम्तियाज खान छोटू, मो जमील, गुलाम रसूल सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया ।


Spread the news