दरभंगा : श्रमिकों  की आजीविका सरकार की पहली प्राथमिकता, विपक्ष के बहकावे में नही आए – माधव झा

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज दरभंगा के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास विभिन्न गांवों में जा कर इस कोरोना रूपी विश्वव्यापी आपदा मे लॉक डाउन के कारण प्रभावित सैकड़ों परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, चावल, आटा, चीनी, चुरा इत्यादि सामान था।

राहत वितरण करने मे मुख्य रूप से युवा जदयू बिहार के प्रदेश संगठन सचिव सह प्रभारी  माधव झा उपस्थित थे। उनको इस कार्य करने के लिए ग्रामीण ने सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री   नीतीश कुमार ने बिहार के गांवों को आधुनिक करने का प्रयास किया है। इस आपदा से प्रभावित सैकड़ों परिवार जो कि प्रवासी मजदूर हैं और जिनका बिहार से बाहर रोजगार खत्म हो गया है उनको बिहार में ही रोजगार देने का फैसला मुख्यमंत्री के तरफ से किया गया है जो कि बेहद सराहनीय है।

इस कार्यक्रम में विपुल ठाकुर, युवा जदयू के  अभिषेक झा, विकी सिंह, श्री अमन सिंह, अमित सिंह,  अमर यादव, रिजवान,  संजय इत्यादि उपस्थित थे।


Spread the news