नालंदा:  अलग-अलग सड़क हादसा में चालक समेत 3 की मौत, 7 जख्मी

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले में मंगलवार का दिन सड़क दुर्घटना से भरा रहा। सोमवार की रात करीब दस बजे गिरियक के घोराही के समीप मुख्य मार्ग 20 पर ट्रक और हाईवा गाड़ी की सीधी टक्कर में हाईवा चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गभीर रूप से घायल हो गया। मृतक गिरियक थाना स्थित घोसरावां गांव निवासी 25 वर्षीय भूषण यादव का पुत्र अखिलेश कुमार था । हालांकि घायल चालक का नाम पता नही चल सका है।

इधर घटना के बाद गिरियक थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला  और गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए विम्स अस्पताल पावापुरी लाया गया जहां उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया  लेकिन बाद में लोगों को समझा बुझा कर यातायात बहाल कर दिया गया । वहीं पुलिस द्वारा मृतक अखिलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया।

दूसरी ओर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, मृतक कुंदन कुमार ख्वाजा सराय का निवासी बताया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति गौरी पासवान और विनोद यादव को पटना रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे, वहीं बख्तियारपुर की ओर से एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे यह घटना घटी। तीसरी घटना राजगीर से सकरौल  से राजगीर जा रही टोटो गाड़ी गिरियक के कर्मपुर गांव के पास पलट गई, ग्रामीणों के मदद से टोटो के अंदर फंसे व्यक्तियों को निकाला गया।

यह घटना कर्मपुर गांव के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग 20 पर घटी। इस टोटो पर सभी एक ही परिवार के लोग सवार थे जो पलटने से गाड़ी के अंदर फंस गए थे, स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया हालांकि इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक टोटो मुख्य मार्ग में एक गड्ढे में चला गया जिससे टोटो ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे जाकर पलट गई जिससे यह घटना पेश आई,  टोटो पर कुल 7 लोग सवार थे।


Spread the news