नालंदा: करोना पॉजिटिव के 7 और नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 79

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होता ही जा रहा है और एक बार फिर 7 नए करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले की यह संख्या बढ़कर 79 हो गई है।

बुधवार को पहले करोना अप टू डेट में नालंदा के 6 नए मरीज पाए गए हैं जिसमें बिंद के 3, राहुई के 2 और थरथरी के 1 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं दूसरे अप टू डेट में भी हिलसा में 1 पॉजिटिव पाए गए हैं यह सभी  प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं। जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन का सिलसिला लगातार जारी है जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ने की उम्मीद है।

 मंगलवार को 103 सैंपल की जांच के लिए भेजा गया था जिसमें से मात्र 16 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 10 नेगेटिव और 6 पॉजिटिव पाए गए।दूसरी अप टू डेट में 1 और मरीज मिलने से संख्या बढ़कर 79 हो गई है हैं जब के अभी 87 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जिले से अब तक कुल 3603 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था (इनमें से प्रवासी मजदूरों की संख्या 480 है) जिसमें से 3516 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है कुल पॉजिटिव 79 मरीज पाए गए हैं इनमें से 38 प्रवासी मजदूर हैं जब के नेगेटिव 3438 प्राप्त हुई है शेष 87 जांच रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है और जांच सैंपल लगातार भेजा जा रहा है। जिले के 79 पॉजिटिव  मरीजों में 48 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ पाकर अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं जब के 39 मरीज अभी भी एक्टिव है और क्वॉरेंटाइन में अवस्थित है। ज्ञात हो कि 2 मई से लेकर 19 मई तक 14959 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं जिसमें से 1538 प्रवासी मजदूर 14 दिन की क्वॉरेंटाइन समय पूरा कर होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं। जबकि अभी भी जिले के 20 प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन केंद्र में 16497 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने एक बार फिर जिला की जनता से आग्रह करते हुए कहा है कि लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें सुरक्षा और सावधानी ही इस बीमारी का बचाव है।


Spread the news