मधेपुरा : राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का दिया निर्देश

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के बिक्रेता एवं फील्ड ऑफीसर के साथ बैठक आयोजित कर सभी जन वितरण प्रणाली के बिक्रेताओं को जो राशन कार्ड धारी हैं उनका बैंक खाता संख्या, आधार से लिंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर लेने का निर्देश दिया गया । साथ हीं पॉस मशीन पर भी राशन धारी की सत्यापन करने को कहा। ताकि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के वहज से सरकार द्वारा दिए जाने वाली राशि राशन कार्ड धारी के खाता में जा सके।

उन्होनें कहा कि जो राशन कार्ड धारी का बैंक खाता से आधार लिंक नहीं हुआ है। उसे आधार से लिंक करवा लेने को कहा गया या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा लेने को कहा गया। वहीं उन्होनें बताया कि तत्काल जिस राशन कार्ड धारी परिवार के किसी सदस्य का बैंक खाता आधार से लिंक है और एवं वह खाता संचालन में है, तो वो अपना सभी प्रूफ जन वितरण प्रणाली के बिक्रेता के पास जमा कर पॉस मशीन से सत्यापित करवा लें।

बैठक में भुमी सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह, लोक सिकायत निवारण पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज बीडीओ मुर्शिद अंसारी,चौसा बीडीओ रीना कुमारी, सीओ विजय कुमार राय, प्रखंड आर्पूति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल, प्रभात कुमार, सी एल टी एस संजय कुमार, राहुल कुमार शर्मा, राहुल कुमार यादव, पुनीत कुमार, विकास कुमार, सद्दाम, मो शमशाद, जय कृष्ण कुमार, नित्यानंद कुमार, मो अली, डीलर सुशांत प्रियदर्शी, मनोज पासवान, मनोज प्रसाद यादव, ब्रहमदेव गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद यादव, शिवबालक कुमार मंडल, आशा देवी, अम्बिका मंडल, कैलाश पासवान, रचना कुमारी, मार्शल कुमार, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।


Spread the news