मधेपुरा : राशन को लेकर भटकने को मजबूर कार्डधारक

Sark International School
Spread the news

चौसा से नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/ मधेपुरा/ बिहार : चौसा प्रखण्ड में आपदा के घड़ी में सरकार द्वारा घोषित गरीबों को मुफ्त मिलने वाला अनाज पर पोस मशीन ग्रहण लगा दिया है। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र  के दर्जनों पीडीएस दुकानों में लाभार्थियो को कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जिस कारण गरीब लोगों को राशन से वंचित होना पड़ रहा है। मजे की बात तो यह है कि ऐसे मामले में डीलर भी लाभार्थियो की सुनने को तैयार नहीं है । मामला चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत चन्दा वार्ड नंबर 1 का है ।

मालूम हो कि धनेशपुर निवासी डीलर महेंद्र शाह द्वारा वार्ड नंबर 1 चन्दा के लाभार्थी को कार्ड रहने के बावजूद भी यह कहकर लौटा दिया जाता है तुम लोगों के कार्ड का अभी तक आवंटन नहीं आया है या कभी पोस मशीन में फिंगरप्रिंट काम नहीं कर रहा है तो कभी जाति सूचकशब्द कह कर डांट डपट कर भगा देते हैं।

 कार्डधारी लाभुक मोबिना खातून, ततवीरा खातुन, पार्वती देवी, चंदन देवी, मो मुसन, मो जुबेर, गुड़िया खातुन, सनवरी खातुन, शहजादी खातुन आदि ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर राशन दिलाने के साथ साथ उक्त डीलर का अनुज्ञप्ति रदद् करने की मांग की है। “दिए गए आवेदन में  बताया गया है कि हम सभी कार्डधारियों को डीलर महेंद्र सा धनेशपुर निवासी बार बार यह कह कर लौटा देते हैं तुम लोगों को अनाज नहीं मिलेगा, या तो कभी कहते हैं कि तुम्हारा अंगूठा काम नहीं करता है। हद तो तब हो गई जब डीलर ने कहा कि उक्त सभी लाभार्थी का आवंटन ही नहीं आया है । जबकि डीलर के पुत्र बराबर ही कार्ड धारी लाभुक से उलझते रहते हैं और बेवजह की बातें भी करके भगा देते हैं और बढ़िया चावल और खराब चावल को मिक्स करके ही वितरण करते हैं।“

 इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने बताया कि डीलर को पोस् मशीन से दिक्कत आ रही है, राशन सभी को मिलेगा, कार्डधारी धर्य रखे। वही पीला कार्ड के बारे मे पूछने पर बताया कि पीला कार्ड वाले को अगर मेरे द्वारा फ्रेस कार्ड मिल गया है तो पीला पर नही मिलेगा, जिसको फ्रेश कार्ड नहीं मिला है उसको पीला कार्ड पर राशन मिलेगा।


Spread the news
Sark International School