दरभंगा जिला में कोरोना के 04 पोजिटिव मरीज और मिले, प्रशासन की अपील घरों पर रहे सुरक्षित रहे

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा :

दरभंगा/बिहार : अचानक दरभंगा में आये कोरोना मरीज के बाद दरभंगा वासियों की चिंता बढ़ गई है जो स्वाभाविक है। विगत 22 अप्रैल को दिल्ली से एम्बुलेंस में लौटे एक युवक जो जांच में कोरोना पोजिटिव पाया गया था उनके सम्पर्क में आये 13 लोगों में से 04 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट भी पोजिटिव आया है और 05 अन्य व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है। बाकि लोगों की जांच रिपोर्ट पेंडिग है।

इस तरह जिला में कोरोना पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 05 हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि सभी मरीज डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्त्ती हैं और उनकी चिकित्सा की जा रही है।

गौरतलब है कि आज जिन चार व्यक्तियों के जांच रिपोर्ट पोजिटिव आया है उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। वे सभी स्वस्थ दिख रहे हैं । वे सभी चिकित्सकों की निगरानी में है। जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों के निवास स्थान के 03 कि.मी. एरिया को सील कर दिया गया है। उक्त क्षेत्र को बराबर सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा घर-घर जाकर सभी लोगों का स्वास्थ्य स्क्रीनिंग किया जा रहा है। जिलाधिकारी दरभंगा ने कहा है किसी को पैनिक घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग सतर्क रहें और अपने घर में ही रहें। प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्रियों की डोर डिलीवरी कराने की व्य्वश्था की गयी है। इस महामारी से निबटने में सभी लोंगो के सहयोग की जरूरत है।


Spread the news