मधेपुरा : बिङी पंचायत में सैनिटाइज का छिड़काव शुरू

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिङीरणपाल पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि जय किशोर ठाकुर अपने देखरेख में पंचायत के वार्ड नंबर 13 मे हर गली मोहल्ले और सङक सैनिटाइज कराने के साथ-साथ ब्लीचिग का भी छिड़काव कर रहे हैं । इसके साथ जरूरतमंदों को साबुन और माकस का वितरण भी कर रहे हैं ।

 मुखिया जय किशोर ठाकुर ने बताया कि सैनिटाइज, ब्लीचिग छिड़काव जारी रहेगा, उन्होंने अखय कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है । पंचायत के सभी वार्डों में घर गली रास्ते और मुख्य सड़क को सैनिटाइजर किया जा रहा है 14 अप्रैल तक पंचायत के सभी वार्डों को पूर्ण सैनिटाइज कर दिया जाएगा । इसके लिए सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई है, पूरे पंचायत को लॉक डॉउन की अवधि तक प्रतिदिन सेनीटाइज किया जाएगा और जरूरतमंदों को मास्क और साबुन का भी वितरण होगा।

 मौके पर सोनू मुखिया, शंभू कुमार, मिथुन शमॅ, पप्पू मुखिया, सुभाष मुखिया, मनोज शर्मा अन्य लोग मौजूद थे ।


Spread the news