मधेपुरा/बिहार : नगर परिषद क्षेत्र के रैन बसेरा में रह रहे 13 लोगों को हो रही असुविधा को लेकर “द रिपब्लिकन टाइम्स” ने रविवार को प्रमुखता से खबर छापी थी, जिसके बाद सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैन बसेरा पहुंचकर सभी लोगों को कपड़ा, सर्फ, साबुन, तेल समेत जरूरी सामान उपलब्ध करवाया ।
गौरतलब है कि 29 मार्च के रात्रि को दौराम मधेपुरा स्टेशन से 13 लोगों को लाकर रैन बसेरा में रखा गया, लोगों को रैन बसेरा में रखकर भोजन-पानी तो उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन उन लोगों को अब तक प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क, साबुन समेत अन्य कोई भी स्वास्थ्य संबंधी सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है । उन लोगों की स्थिति ऐसी है कि उन लोगों के पास जो कपड़े पहने हुए हैं, उसके सिवा और कोई कपड़ा भी नहीं है । जब से वे लोग रैन बसेरा में आए हैं, तब से वे लोग एक ही कपड़ा पहने हुए हैं ।
जाप ने लोगों के बीच वितरण किया कपड़ा एवं भोजन :जन अधिकार युवा परिषद के जिला महासचिव भानु प्रताप एवं जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर अनवरत भोजन वितरण जारी है । छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के रैन बसेरा में रह रहे गरीब लाचार महिला एवं पुरुष के बीच साड़ी, लूंगी शर्ट, सर्फ, साबुन, तेल, सेनेटरी पेड, जैसे जरूरत का सामान वितरण किया गया । छात्र नेता निगम सिंह ने कहा कि ये सेवा अनवरत जारी रहेगा । हम लोग जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा लोकसभा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे ।
मौके पर युवा परिषद के अशफाक आलम, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, सेंट्रल काउंसिल मेंबर राजू कुमार मन्नू, अविनाश कुमार बिट्टू, रामप्रवेश यादव, छोटू यादव, चुनचुन कुमार, अमित आनंद एवं दर्जनों साथी मौजूद थे ।