पंजाब : लुधियाना शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, प्रदर्शनकारियों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे शाही इमाम

Spread the news

विज्ञापन
  • लुधियाना शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी

  • प्रदर्शनकारियों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे शाही इमाम

  • केंद्र सरकार सी.ए.ए द्वारा सर्व धर्म एकता तोडऩे का शडय़ंत्र रच रही है : ग्रेवाल

मेराज आलम
ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब

लुधियाना/पंजाब : केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शहर में चल रहे शाहीन बाग प्रदर्शन के आज 29वें दिन जामा मस्जिद से शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी विशेष तौर पर प्रदर्शनकारियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे। टिब्बा रोड गुलाबी बाग से महिलाओं का एक बड़ा काफिला प्रधान साबिर इकबाल, हाजी साजिद अली, मास्टर आफताब, कारी मुजाहिद इस्लाम, मास्टर हनीफ, हाजी इश्तियाक, बब्बू अंसारी, सरफराज शबडा, आरिफ अंसारी की अध्यक्षता में पहुंचा।   वहीं  लोक इंसाफ पार्टी के सरप्ररस्त एवं विधायक बलविंदर सिंह बैंस, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह ग्रेवाल, बहुजन समाज पार्टी के प्रधान पवन बिलगा, अकाली दल ओ.बी.सी. जालंधर के अध्यक्ष अयूब खान विशेष रूप से पहुंचे। 

विज्ञापन

संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दलजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार सी.ए.ए द्वारा सर्व धर्म एकता तोडऩे का शडय़ंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि यह बात हर एक व्यक्ति आसानी से समझ सकता है कि नागरिकता देने के लिए धर्मों की व्याख्या करनी जरूरी नहीं। ग्रेवाल ने कहा कि बात मुस्लिम समुदाय को सी.ए.ए. से बाहर रखने की नहीं है, बल्कि सी.ए.ए का नाम लेकर आने वाले समय में अन्य धर्मों और जातियों को बाहर निकालने का शडय़ंत्र रचने का है। 

लोक इंसाफ पार्टी के विधायक बलविंदर सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब गुरुओं पीरों की धरती है और पंजाब की धरती से शाहीन बाग की आवाज पूरे देश में सुनाई देगी, उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है सिवाए लोगों में नफरत बढ़ाने का और कोई काम नहीं किया।  बैंस ने कहा कि रुपया दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है, बैंकों का दिवालियापन हो रहा है रेलवे और दूसरी सरकारी संपत्ति को प्राइवेट करने के नाम पर बेचा जा रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार को नागरिकता कानून लागू करने की फिक्र पड़ी हुई है। विधायक ने कहा कि शाहीन बाग आंदोलन जनता का आंदोलन है, इसमें सभी पार्टियों और समुदाय के लोगों की तरह लोक इंसाफ पार्टी भी शाहीन बाग के साथ है।


Spread the news