सुपौल : छातापुर  में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत दो जख्मी

Spread the news

विज्ञापन

छातापुर से नौशाद आदिल की रिपोर्ट  : छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के मुख्यालय पंचायत स्थित बिजली पावर ग्रिड के समीप एसएच 91 पर मंगलवार अपराह्न स्कार्पियो और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई । जबकि दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची छातापुर पुलिस ने घटना स्थल से मृतक युवक सहित दोनो जख़्मीयो को एम्बुलेंस से पीएचसी पहुंचाया । जहां एक जख्मी युवक स्थिति को गंभीर देखते हुए डियूटी पर तैनात डॉक्टर देवेन्द्र कुमार एवं डॉ श्रवण कुमार बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो बीआर 11 पिसी 0564 भीमपुर की ओर से जदिया की ओर जा रही थी, उसी बीच अपाचे बीआर 50 ई 8242 से तीन युवक सवार होकर छातापुर से पड़ियाही की ओर जा रहा था। इसी क्रम में बिजली पावर हाउस के पास नशे में धुत्त स्कार्पियो चालक ने बाइक में आमने सामने ठोकर मार दिया, जिस वजह से बाइक चला रहे 30 वर्षीय बिकास कुमार उर्फ बिक्की सिंह की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गया, जबकि बाइक के पीछे सवार दो युवक में से 25 वर्षीय दीपक कुमार की गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं 20 वर्षीय केशव कुमार को मामूली चोट लगी । मृतक युवक सहित तीनो युवक लालगंज पंचायत के पड़ियाही गांव का रहने वाला बताया जाता है ।

विज्ञापन

बताया जाता है कि दुर्घटना स्थल पर तीखा मोङ है जहां टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ठोकर लगने के बाद बाईक 10 से 15 फीट हवा में चला गया । मामले में पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूटी हुई है । पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मृतक विक्की का शव घर पहूंचा जहां शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी शांति देवी शव से लिपटकर दहाङ मारकर रो रही थी, वहीं पुत्र वियोग में मृतक की मां रेणु देवी के ऑख में आंसु थमने का नाम नहीं ले रहा था, जबकि पिता गूलाब सिंह शव के पास वेसुध पङे थे जिनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया, विक्की के असामयिक मौत हो जाने के बाद दो मासूम बच्चे दो वर्षिया रिया कुमारी व तीन माह के पुत्र देव कुमार के सिर से पिता का साया उठ गया, मृतक विक्की दो भाईयों में छोटा था जो परियाही चौक पर मोबाइल दूकान के साथ स्टूडियो चलाता था।

इस बाबत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार से पूछने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौप दिया गया है, घटना को लेकर मृतक के पिता गुलाब सिंह के आवेदन पर थाना कांड संख्या 54/20 दर्ज किया गया है ।  उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो ठूठी पंचायत के बालेश्वर मंडल के पत्नी लालो देवी है ।


Spread the news