मधेपुरा : एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव से पूर्व प्रमुख ने जताई खुशी

फोटो : पूर्व प्रमुख मोहम्मद मुख्तार आलम
Sark International School
Spread the news

विज्ञापन

बिहारीगंज से संवाददाता गुलजार आलम की रिपोर्ट :

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : गत दिनों बिहार विधानसभा में एनपीआर—एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होने पर पूर्व प्रमुख एवं मुखिया ने खुशी जताई है। पूर्व प्रमुख मोहम्मद मुख्तार आलम ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

विज्ञापन

इस दौरान पूर्व प्रमुख मोहम्मद मुख्तार आलम ने कहा कि विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने के बाद राजग सरकार की मंशा पर सवाल उठाकर एक समुदाय विशेष को नागरिकता छीन जाने का काल्पनिक भय दिखाने वाले चेहरे बेनकाव हो गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह स्पष्ट करने के बाद कि बिहार में एनपीआर, 2010 के राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के आधार पर किया जाएगा।

खुशी व्यक्त करने वालों मे मुखिया बीबी नूरानी खातून, सनफराज आलम, मोहम्मद जियाउल आलम, मिरजान आलम, मास्टर जुनैद, मोहम्मद सूरज आलम, मोहम्मद जमरुद्दीन, सोहराब आलम, असद आलम सहित अन्य शामिल है।


Spread the news
Sark International School