शाहीनबाग मधेपुरा का 18वां दिन : नया इतिहास लिख रहा है मधेपुरा का शाहीनबाग-प्रो साहनी

Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक पर लगातार 18 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार लोकतांत्रिक संघर्ष का नया अध्याय लिख रहा है। जिले के इतिहास में पहली बार सैकड़ों की संख्या में औरतें अहिंसा के पर्याय धरना को लगातार अपनी मांगों के साथ मजबूती दे रही हैं।

शुक्रवार को देर शाम धरना को वैचारिक समर्थन देने पहुंचे प्रो ललन साहनी ने उपस्थित भीड़ को संबोधित किया । अपने संबोधन में प्रो साहनी ने कहा कि जिले के शाहीनबाग के रूप में स्थापित हो चुका अनिश्चितकालीन धरना हर दिन एक नया अध्याय लिख रहा है। आधी आबादी का संघर्ष  मजबूती को लगातार प्रभावी हो रहा है। सच्चे अर्थों में लोकतांत्रिक आंदोलन की सबसे प्रभावी तस्वीर उभर कर सामने आ रही है जो इस बात का प्रमाण है यहां के लोग अपने हक और अधिकार के लिए सजग हैं। उन्होंने कहा कि जब तक समाज जगा है तब तक कोई भी सरकार उसे गुमराह नहीं कर सकती ।

विज्ञापन

अपने संबोधन में उन्होंने एनआरसी, सीएए, एनपीआर को मुल्क को तोड़ने की साजिश बताया । इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए छात्र नेता मुन्ना पासवान ने कहा कि यह सरकार देश को विकास के मुद्दे से गुमराह करने के लिए उल्टा सीधा कानून लाती है। सरकार की नीति विकास के बिंदु से दूर और विनाश से नजदीक नजर आती है। बतौर वक्ता रोजी पासवान ने कहा कि भारत हमेशा से देश को बांटने वाली ऐसी ताकतों को झुकाने का इतिहास रखता है। इस बार भी लोग सजग हैं।

धरना को संबोधित करते हुए  मिस्टर, मो असलम,अब्दुल गफ्फार आदि ने कहा कि केंद्र सरकार को जितना दमनकारी नीति लाना है ला ले लेकिन समाज बंटने वाला नहीं है।

मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाग ले रही औरतों सहित बड़ी संख्या में पुरुष व युवाओं की भीड़ जमी रही।


Spread the news