मधेपुरा : पावर फेल होने से ढाला पर रूकी ट्रेन, मुरलीगंज बिहारीगंज रोड में घंटों रहा आवागमन बाधित

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  सहरसा से बड़हरा कोठी तक जाने वाली ट्रेन शुक्रवार को करीब 9 बजे खराब होने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक मुरलीगंज रेलवे ढाला पर रूकी रही। जिससे ट्रेन में सवार यात्री और मुरलीगंज बिहारीगंज रोड में आवागमन करने वाले आमराहगीरो को काफी परेशानी हुई। ट्रेन के इंजन में खराबी होने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा।

 बताया गया कि सहरसा से बड़हरा कोठी को जाने वाली 75264 डेमू ट्रेन की इंजन में शुक्रवार को अचानक खराबी आ गई। जो मुरलीगंज स्टेशन से पांच सौ मीटर पश्चिम मुख्य ढाला पर रूक गई। लगभग डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को किसी तरह स्टेशन तक पहुंचाया गया। इस बीच हाटेबजारे एक्सप्रेस भी घंटे भर स्टेशन पर लगी रही। मधेपुरा से इंजन आने के बाद बड़हरा कोठी के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों को काफी परेशानी हुई। जो बनमखी परीक्षा देने जा रहे थे। जिस कारण छात्र सहित आम यात्रियों को दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए निकल गए। लोगों का कहना था कि दस दिन पूर्व भी यह डेमू ट्रेन बनमखी बड़हरा कोठी के बीच सुकसेना के पास खराब हुई थी। सवाल यह है कि यात्रियों को सफर करने के दौरान व्यवधान उत्पन्न होना। कहीं न कहीं ट्रेन खुलने से पहले तकनीकी जांच में लापरवाही को दर्शाता है। आखिर रेल मंत्रालय इतनी उदासीन क्यों है।

इस बावत स्टेशन अधीक्षक एसके तिवारी ने बताया कि सहरसा से बड़हरा कोठी जाने वाली ट्रेन का पावर फेल हो गया था। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई।


Spread the news