नालंदा : फजीवाड़ा गिरोह का खुलासा, दो जालसाज गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : नालंदा पुलिस आज एक ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किउया है। पुलिस नई इस मामले में दो जालसाज को दो लैपटॉप, 12 मोबाइल, 4पासबुक, एक पासपोर्ट, 22 सिम कार्ड, 3 फर्जी मुहर, 4 एटीएम कार्ड, 2 लाख 15 हजार रुपये गिरफ्तार किया है। इन जालजसाजों को पुलिस ने बिहार थाना क्षेत्र के बैगना बाद मोहल्ले से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया।

 सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि किराए के मकान में रहकर दो व्यक्ति बड़े पैमाने पर जालसाजी काम कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ इमरान प्रवेज और बिहार थाना इस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई और भारी तादाद में सामान के साथ नगदी रुपया भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति में रामकुमार पिता संजय प्रसाद ग्राम हुसैना थाना सर मेरा तथा दूसरा व्यक्ति सोनू कुमार पिता स्वर्गीय मनोज कुमार ग्राम अमावा थाना बिन को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा भी कई लोग इस ग्रुप में शामिल हैं जिसकी पुलिस जांच पड़ताल और अनुसंधान कर रही है।


Spread the news
Sark International School