सुपौल : छातापपुर में भारत बंद का मिला –जुला असर

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने को लेकर बुधवार को छातापुर प्रखंड क्षेत्र के राजवाड़ा, रामपुर पंचायत के सिद्दीकी चौक, माधोपुर पंचायत के लालाजी चौक के पास एसएच 91 पर विभिन्न विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर टायर जलाकर घंटो विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी अनुसार लगभग दो घंटे तक मुख्य सड़क एसएच 91 जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप रहा । जिस कारण  आवागमन करने वालो को मुसीबतों का सामना उठाना पड़ा । खासकर सरवस्ती पूजा को लेकर लोगो आवश्यक समान लाने में में भी परेशानी हुई।

महद्दीपुर बाजार में बंद समर्थकों ने सुबह से दुकानें बंद कराया । लगभग 12 बजे तक बाजार बंद रही । लेकिन मुख्यालय बाजर में बंदी का कोई असर नहीं देखा गया । सड़क पर उतरे बंद समर्थकों ने अपने अपने हाथों तरह तरह का स्लोगन वाली तख्तियां और तिरंगा लेकर केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध नारा लगाते हुए नरेंद्र मोदी, अमित शाह होश  में आओ, काला कानून वापस लो, मोदी तेरी हिटलर गिरी नहीं चलेगी, आजाद देश मे आजादी, हमे चाहिए आजादी आदि नारे लगा रहे थे ।

जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनमोल कुमार अपने सदलबल के साथ जामकारियो को समझा बुझाकर भाड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया ।


Spread the news