नालंदा : जदयू का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से राजगीर में शुरू, आरसीपी सिंह ने किया उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के राजगीर में जनता दल यूनाइटेड का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया, जिसका उद्घाटन राजसभा सदस्य आरसीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की।

इस शिविर में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राय सिंह के अलावे जेडीयू के कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे।

शिविर को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू के इस प्रशिक्षण शिविर में 400 मास्टर ट्रेनर का फंक्शन कार्यक्रम होगा और 2 दिनों के भीतर प्रदेश के जितने भी जिला अध्यक्ष, संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय प्रभारी सभी लोग इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा यह प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी- अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।

 ज्ञात हो कि झारखंड में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के देखते हुए जेडीयू के द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया जा रहा और उनके अंदर ऊर्जा व शक्ति भरा जा रहा है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई चूक ना हो और एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के सत्ता पर काबिल हो सके।


Spread the news
Sark International School