पंजाब : NRC & CAA के खिलाफ अमन वेलफेयर सोसाइटी की महीला प्रधान ने संभाला मोर्चा,  केंद्र सरकार को किया खबरदार   

Spread the news

मेराज आलम
ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब

पंजाब/लुधियाना : केेंद्र सरकार द्वारा लाऐ काला कानून  (NRC & CAA) के खिलाफ अमन वेलफेयर सोसाइटी की महीला प्रधान समीना खातून की  अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाये शामिल होकर केेंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की ।

देखें वीडियो :

 प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है के ये काला कानून देश वासियों के खिलाफ है जो किसी भी समाज को मंजूर नहीं । मोदी जी हमें घर्म के अधार पर बांटना बंद करे । 1947 के बाद पहलीबार मोदी सरकार है जो हमें प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दीया है । पूरे देश में महिलायें  इस काला कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहीं हैं, उन्होंने कहा कि  भारत में रहने वाले सारे समुदाय के लोग भारतीय नागरीक है ।

 सोसाइटी के प्रधान सनाउल्लाह अंसारी ने प्रधान मंत्री मोदी और अमित  शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि हिटलरबाजों के इशारे पर काम कर रही है तानाशाहों के चक्कर में बदनामी झेल रहे है । हमारा अपील है कि संविधान का ख्याल करे मोदी जी,  गांधी जी ने कीताब में लिखा  है जो भारत में रहने वाले हैं चाहे कोई समुदाय से हो उनका पूरा अधिकार है के अपने हक के लिए आवाज उठा सकता है ।

मोदी सरकार के नियत में खोंट है जो देश के अल्पसंख्यक, ओबीसी, और एससी एसटी के लिए खतरे की घंटी है । सभी समाज को मिलकर  मोदी सरकार से लडना होगा, वरना मोदी जी ने कहा था घर में घूस कर मारेंगे, हमनें सोचा पड़ोसी देश के घर में घूसोगे लेकीन दिल्ली पुलिस युपी पुलिस तो हमारे ही घर में घूस कर मार रही है, ये है बीजेपी सरकार की सोच । वहीं साबरी जामा मस्जिद दानामंडी के महासचिव नाजीर हुसैन ने कहा कि महंगाई से ध्यान हटाने के लिए गैर संवैधानिक काम कर रही मोदी सरकार, जबकि देश छात्र नौजवान   और महिलायें हजारों की तादाद में नौकरी की तलाश में भटक रहीं है

इस दौरान कीताबूल रहमान, डाक्टर अनीसुल, तमन्ने अंसारी, ईरशाद आलम, कासीम अंसारी, शमीम अंसारी,  जमशेद अंसारी, रहमान, त्यागी  हितेन्द्र,नाजीर हुसैन, कौशर अली, अबदुल्लाह अंसारी, नजामुद्दीन, मुनीर आलम, उबैद अली,  समीना खातून, सकीला खातून, साहीन प्रवीण, अनजु, शेयान, मन्जीत कौर सहित काफी तादाद में अन्य लोग मौजूद थे ।


Spread the news