मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को मुरलीगंज थाना अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई वहीं दूसरी तरफ एक बच्चा और तीन महिला समेत पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत खुशरूपट्टी मीरगंज रतनपट्टी रोड में खुशरूपट्टी गाँव के पास मंगलवार की अहले सुबह एक 20 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त और युवक के सिर में गहरी चोट लगने से मौत होने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी लिया।
मृतक की पहचान जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड के टेमाभेला पंचायत के परोकिया वार्ड 8 निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई है। जो मंगलवार को दिनापट्टी से गंगापुर जाने के क्रम में खुशरूपट्टी के पास किसी अज्ञात वाहन की चपैट में आने से मौत हो गई । हलांकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। उधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है।
मौके पर मौजूद एएसआई राकेश कुमार और मनोज कुमार ने बताया कि युवक की पहचान कर परिजनों के समक्ष शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही दूसरी तरफ मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में कोल्हायपट्टी के पास मंगलवार को करीब 4 बजे संध्या में टेम्पो और बाइक की टक्कर में टेम्पो और बाइक सवार घायल हो गए। जिसमें टेम्पो के पलटी मारने से एक बच्चा और तीन महिला समेत बाइक सवार बाप बेटे जख्मी हो गए। बताया गया कि घटना के बाद टेम्पो चालक टेम्पो लेकर फरार हो गया है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया। जहाँ तत्काल उपचार कर गंभीर रूप से घायल फुलौत निवासी गुरूदेव साह की 23 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी, खाड़ा बुधमा की 65 वर्षीय ठकरी नुनिया और उनके 30 वर्षीय पुत्र भूखन कुमार को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी हुई है। टेम्पो और बाइक बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है।