मधेपुरा : दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की से उचक्कौ ने उड़ाए 50 हजार

फोटो : पीड़ित व्यवसाई,मोटरसाइकिल के साथ
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के पटेल चौक पर दिनदहाड़े करीब 2 बजे के आसपास मक्का व्यवसाई राजकुमार भगत के मोटरसाइकिल के डिक्की से 50 हजार नगद राशि उचक्कों ने उड़ा लिए।

मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत लाली टोला,वार्ड नंबर 2 निवासी गोपाल भगत के पुत्र राजकुमार भगत उदाकिशुनगंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये कि निकासी कर अपने घर के लिए निकला था। फुलौत चौक पहुंच अपना मोटरसाइकिल विनोद कुमार साह के मिठाई दुकान के बगल में लगाकर लघुशंका करने गया। इतने में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्के आए और अपनी चाबी से डिक्की को खोला और रुपैया ले कर भागने लगा। वही प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार ने दोनों उचक्के को रुपए निकालते देख लिया और वह दौड़ कर आया और उचक्के के गाड़ी पर झपट्टा मारा तब तक दोनों उचक्के अपनी गाड़ी पर चढ़कर उड़न छू हो गए।

विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शी मिठाई दुकानदार विनोद कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि उचक्के गाड़ी पर सवार काले जैकेट में चौसा चौक के तरफ भागा। प्रत्यक्ष दर्शी और मक्का व्यवसाई थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराया। मक्का व्यवसाई ने थानाध्यक्ष से मांग किया कि हमें आशंका है कि जब हम बैंक से पैसा निकाल रहे थे उस समय से ही युवक हमारे पीछे लगा हुआ था अगर बैंक की सीसीटीवी खंगाला जाए तो उस उचक्के को हम लोग पहचान सकते हैं।

विज्ञापन

वहीं  थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एन एच 106 पर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन जांच चल रही थी और इधर चौक पर उचक्कौ ने मोटरसाइकिल के डिक्की से पैसे उड़ा लिए, जिससे जाहिर होता है कि  पुलिस प्रशासन का खौफ सुशासन की सरकार में अपराधियों पर से खत्म हो चुका है आम लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।


Spread the news