मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत गंगापुर पंचायत के हनुमान पट्टी नवसृत प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित जीविका कर्मी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पदाधिकारी के प्रति आक्रोश प्रकट किया। साथ हीं बीडीओ के मनमानी रवैया के कारण योजनाओं के लाभ से वंचित रहने का आरोप लगते हुए मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
मुखिया सुधा देवी के नेतृत्व में जीविका की महिला सहित दर्जनों ग्रामीण विभिन्न तरह के स्लोगन वाली तख्ती लिए आक्रोश जताया है। आवास योजना, राशन किरासन, पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ने मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। मुखिया सुधा देवी ने कहा कि बीडीओ की मनमानी के कारण जरूरतमंद लोग आवास योजना, पेंशन, राशन किरासन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी पैमाने पर धांधली बरती गई। इसको लेकर मुख्यमंत्री और वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। जिस कारण हम सभी ग्रामीण 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर सरकार और पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की। मौके पर शिव जीविका के बुलबुल देवी, मंजू देवी, चम्पा देवी, कंचन देवी, ममता देवी, खटर शर्मा, चंदन राम, अजय ततमा, मुकेश राम, योगेन्द्र शर्मा सहित दर्जनों महिला व पुरूषो ने बीडीओ ललन कुमार चौधरी के प्रति आक्रोश प्रकट किया। कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इस बावत डीडीसी बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित लोगों से बात कर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।