सुपौल : 11 वर्षीय किशोरी का नग्न अवस्था मे शव मिलने से इलाके सनसनी

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 में मंगलवार की दोपहर एक 11 वर्षीय किशोरी का नग्न अवस्था मे शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गई ।

जानकारी अनुसार जीवछपुर गांव निवासी मंटू मुखिया की 11 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी का शव घर से पुरब मकई के खेत में स्थानीय लोगों ने नग्न अवस्था में देखकर परिजनों को सूचना दी । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार को अपनी मां तथा बहन के साथ अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में मौसी के घर छेका कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी। मृतका के मौसा ने बताया कि रात के करीब 10 बजे घर के परिजनों ने रीना को आखरी बार भोज खाते देखा। मृतिका का घर करीब आधे किलोमीटर की दूरी होने पर दोनों परिवार को लगा के वह अपने घर चली गई लेकिन दिन के करीब एक बजे जब खेत के बटेदार अपने मकई खेत में स्प्रे करने पहुंचे तो एक बच्ची का नग्न शव देखते ही शोर मचाया। देखते ही देखते घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

विज्ञापन

घटना को लेकर लोग तरह तरह के संदेह व्यक्त करने लगे। घटना के बाद से ही मृतका की मां वीणा देवी बेसुध पड़ी हुई है। मृतक बच्ची का पिता बाहर प्रदेश में रहकर मजदूरी करते है। वही उसकी नानी एवं बड़ी मां, बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त कर रही हैं । दुष्कर्म एवं हत्या जैसी घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश पनपा हुआ है।

विज्ञापन

 घटना की सूचना मिलते हीं भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद अपने दलबल से साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पीओ अररिया जिला में पड़ने के कारण नरपतगंज थाना को सूचना दिया । नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई। सूचना पर अररिया एसपी धूरत सायली, फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार समेत महिला थाना की एसआई मीरा कुमारी मौके पर पहुंची। एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया है। भीमपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है। अररिया एसपी मृतक बच्ची के परिजनों से बात कर मामले को खंगाल रही है। पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


Spread the news
Sark International School