सुपौल : अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी के कर्मी को गोली मारकर लूट की घटना को दिया अंजाम

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 91 मुख्य मार्ग से प्रतापगंज की ओर जाने वाली सड़क में मुख्यालय पंचायत स्थित नरहैया गांव के पास प्रतापगंजछातापुर पथ पर मंगलवार की संध्या अज्ञात अपराधीयों ने व्यवसाई कर्मी को गोली मारकर घायल कर रुपया से भरा बैग छीनकर फरार हो गए

जानकारी अनुसार मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर छः निवासी 35 वर्षीय संजीव वर्मा उर्फ सूरज प्रतापगंज, सुरजापुर से बाइक से घर रहा था, इसी क्रम मे नरहैया पुला के पास चारपांच अज्ञात अपराधी ने ओवरटेक कर घेर लिया, और बैग छीनने का प्रयास करने लगे, इस दौरान संजीव वर्मा ने पूरी दिलेरी के साथ लगभग पांच मिनट अपराधियों का सामना किया, जिसके बाद अपराधियों ने संजीव पर लगातार  एक गोली फायर किया, जिसमें से एक गोली श्री वर्मा के पेट में लगी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया गोली की आवाज सुनकर जैसे ही आसपड़ोस के लोग वहां इकट्ठा हुए तबतक सभी अपराधी घटनास्थल से भाग निकले स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में श्री वर्मा को आननफानन में इलाज के लिए पीएचसी छातापुर लाया, जांच डियूटी पर तैनात पर पीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार और डॉ ललन कुमार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मचा हुआ

घटना कि जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने ससदल पीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर जिले के सभी थाने को सूचना दी बताया जाता है कि जख्मी वर्मा बाजार स्थित रौशन भगत के होलसेल किराना दुकान में मार्केटिंग का काम कर रहा था, अन्य दिनों के भांति आज भी प्रतापगंज बाजर और सुरजापुर बाजार से रुपैये का कलेक्शन कर अपने अपनी दुकान लौट रहा था, इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया बताया जाता है कि घायल श्री वर्मा के पास कलेक्शन का लगभग एक से डेढ़ लाख रुपया बैग में था, जो बैग सहित अपराधियों ने छीन लिया

इस बाबत थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हीं घायल वर्मा से मिलने के बाद विस्तृत जानकारी तो नहीं मिली, घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुई है, स्थानीय लोगो से विस्तृत जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाई की जा रही है, शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी । वहीं वरीय अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत कराया गया है


Spread the news