मधेपुरा : मानव श्रृंखला को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता मे किया गया पुर्वाभ्यास सह जागरूकता कार्यक्रम

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जल जीवन हरियाली व नशामुक्ति के खिलाफ 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी। इसमें जल जीवन व हरियाली के साथ ही संपूर्ण नशा उन्मूलन, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ प्रहार किया जाएगा। जल-जीवन-हरियाली का महत्व समझना सभी के लिए जरूरी है। क्योंकि इस मिशन को पूरा करने से कुछ लोग को नहीं। बल्कि पूरे मानव जाति को लाभ मिलेगा।

विज्ञापन

उक्त बातें एसडीएम एसजेड हसन ने सोमवार को जिले के पुरैनी बीआरसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित शिक्षक एवं सेविकायें मौजूद थी। एसडीएम ने जल जीवन हरियाली के महत्व को बताते हुए उक्त मैदान में मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी कराया वहीं इस माध्यम से जागरूक कर मानव शृंखला में शामिल करने की अपील की गई।

विज्ञापन

इसके पूर्व बीडीओ बीरेन्द्र कुमार ने प्रखंड के सभी कर्मियों को ड्यूटी चार्ट और रूट चार्ट से परिचय कराया। मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, मुखिया मो. वाजिद, पवन केडिया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुलाब्दीन, पंसस जवाहर मेहता, सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष फरजाना खातून, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, बीईओ अशोक झा, बीआरपी ममता कुमारी, प्रधानाध्यापक मणि राम, अवधेश कुमार, बैकुण्ठ झा, प्रभाष कुमार, नागेश्वर सिंह व अन्य सेविका, सहायिका, शिक्षक मौजूद थे।

विज्ञापन

रूट चार्ट : जल जीवन हरियाली को लेकर पुरैनी प्रखंड में मानव श्रृंखला के लिए रूट चार्ट इस प्रकार से है:- चौसा सीमा नवगछिया बासा मोड़ से दुर्गापुर मोड़, दुर्गापुर से बघड़ा और बघड़ा से अम्बेदकर चौक तक, एसएच 58 मुख्य सड़क पर अम्बेदकर चौक से पुरैनी गौशाला थाना बड़ी हाट होते हुए समाज कल्याण चौक से डुमरैल चौक बस स्टैण्ड से एसएच 58 पर पुरैनी फ्युल सेंटर तक, फिर पुरैनी फ्युल सेंटर से झंडापुर बासा होते हुए नया टोला और फिर नयाटोला से एसएच 58 पर पुरैनी उदाकिशुनगंज सीमा तक।


Spread the news
Sark International School