
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का 17 वें रोज का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में अजहर इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम सिंहेस्वर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अजहर इलेवन टीम के कप्तान अजहरुद्दीन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजहर इलेवन की टीम सभी विकेट खो कर 165 रन बनाये। जिसमें अजहरुद्दीन ने 25 रन, गुरु शरण ने 20 रन, विशाल बॉसकी ने 43 रन एवं आजम ने 22 रन बनाये। सिंहेस्वर इलेवन स्टार के गेंदवाज लल्लन, मो कैफी ने दो-दो विकेट एवं महबूब ने तीन विकेट लिये।

जबाब में खेलने उतरी सिंहेस्वर इलेवन स्टार की टीम भी सभी विकेट खो कर मात्र 104 रन ही बना सकी। जिसमे महबूब ने 20 रन, आशीष ने 12 रन, मो कैफी ने 17 एवं लल्लन ने 21 रन बनाये। अजहर इलेवन के गेंदबाज गुरुशरण ने चार विकेट, आजम ने तीन विकेट एवं आकाशदीप ने दो विकेट लिये। इस तरह से यह मैच अजहर इलेवन ने 61 रन से जीत लिया। निर्णायक अमित एवं मोहन, स्कोरर अमन थे।
